-
अमर उपाध्याय से लेकर राजीव खंडेवाल और कपिल शर्मा जैसे कई फेमस एक्टर्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है। इंडस्ट्री से बाहर लव मैरिज करने वाले इन स्टार्स की पत्नियां बेहद पर्सनल रहना पसंद करती हैं, यही कारण है कि वह लाइमलाइट में नहीं रहतीं। तो चलिए जानें कि किन एक्टर्स ने टीवी इंडस्ट्री से बाहर शादी की है और किससे।
-
सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के मिहिर यानि अमर उपाध्याय ने किसी टीवी एक्ट्रेस को नहीं बल्कि गुजराती हेतल शाह से शादी की है। हेतल हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
-
अर्जुन बिजलानी ने नेहा स्वामी से शादी की है। नेहा बहुत कम ही पब्लिक अपियरेंस देती हैं।
-
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की है, लेकिन गिन्नी कभी कपिल के शो तक में नहीं आती हैं। वह बहुत पर्सनल लाइफ जीती हैं।
-
एक्टर और होस्ट राजीव खंडेलवाल ने साल 2011 में अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड मंजरी कामतिकर के साथ शादी की थी। मंजरी भी हमेशा पब्लिक और शोबिज से दूर रहती हैं।
-
सीरियल “इश्कबाज़” में शिवाय बने एक्टर नकुल मेहता ने साल 2012 में उनकी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड जानकी पारेख से शादी की थी। दोनों की मुलाकात कई साल पहले कोरियोग्राफर श्यामक डावर की डांस क्लास में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से जानकी हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
-
सीरियल “इस प्यार को क्या नाम दूं” फेम एक्टर बरुण सोबती ने अपनी क्लासमेट पश्मीना मनचंदा से शादी की है। पश्मीना भी लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं। Photos: Social Media
