-
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी टीम लाइव शो के लिए कनाडा पहुंच चुकी है। मुंबई से निकलने से लेकर कनाडा पहुंचने तक पूरी टीम बेहद उत्साहित दिखी और कनाडा में लाइव शो के लिए उनके फैंस भी लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे हैं। तस्वीरों में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), किकू शारदा (Kiku Sharda), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) समेत टीम के अन्य लोग बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं।
-
उनके लाइव शो कनाडा और अमेरिका में होने हैं। पहले उनका शो कनाडा के वैन्कुवर में है।
-
लाइव शो के लिए द कपिल शर्मा शो को कुछ समय के लिए ऑफ एयर कर दिया गया है।
-
कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम इस लाइव शो को लेकर बेहद खुश नजर आ रही है। (यह भी पढ़ें: OTT पर देख सकते हैं मैरिटल रेप पर बेस्ड ये वेब सीरीज और फिल्में, पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर्स ने दिखाया है दम)
-
मुंबई से निकलते हुए भी कपिल शर्मा और टीम के अन्य सदस्यों ने यह तस्वीरें पोस्ट की थीं।
-
इस तस्वीर में कपिल शर्मा के साथ उनके बचपन के दोस्त और कॉमेडियन चंदन प्रभाकर नजर आ रहे हैं। (यह भी पढ़ें: Jaadugar बनकर ओटीटी पर आ रहे हैं ‘सचिव जी’, कभी खराब इंग्लिश की वजह से झेलनी पड़ी थी खूब परेशानी)
-
कई फैंस तो कमेंट में कपिल को यह भी कह रहे हैं कि पहले की तरह इस बार भी वहां से लड़ाई करके मत आना। दरअसल कुछ साल पहले जब कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ विदेश में लाइव शो के लिए गए थे तो टीम के सदस्य सुनील ग्रोवर के साथ उनकी लड़ाई हो गई थी जिसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था। (All Photos: Kapil Sharma Instagram)
