-
रेखा के पास कांजीवरम ही नहीं बनारासी साड़ियाें का भी एक वाइड गोल्डन कलर कलेक्शन है।
-
अवार्ड फंक्शन या किसी भी समारोह में अधिकतर रेखा साड़ी पहने ही नजर आती हैं और खास बात ये है कि वह कांजीवरम साड़ियों में ही दिखती हैं।
-
रेखा की साड़ियों में गोल्डन कलर जरूर नजर आता है। काभी बॉर्डर तो कभी पल्ले में गोल्डन टच लिए साड़ी रेखा पहनती हैं।
-
एक शादी में रेखा जब गोल्डन साड़ी पहनकर पहुंची तो देखने वालों कि निगाहें उनसे नहीं हटी थीं।
-
रेखा की इस साड़ी संग सिंपल मेकअप और हल्के ज्वेलरी के साथ लुक खूब वायरल हुआ था।
-
वहीं अंबानी परिवार की शादी में रेखा जब प्योर गोल्डन कांजीवर साड़ी में नजर आई तो देखने वाले भी दंग रह गए थे।
-
रेखा ने गोल्डन साड़ी पहन कर फैशन रूल को तोड़ा था। फैशन रूल यह कहता है कि सांवले रंग पर गोल्डन रंग नहीं चलता, लेकिन रेखा ने इस गलत साबित कर दिया।
-
गोल्डन ब्रास की ये साड़ी रेखा की सबसे फेवरेट साड़ियों में से एक है।
-
Photos: Social Media
