-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जय ललिता की बायोपिक पर काम कर रही हैं। थलाइवी नाम की इस फिल्म में कंगना जय ललिता के किरदार में नजर आएंगी। इस रोल के लिए वह काफी मेहनत भी कर रही हैं। इन सबके बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में उनके फैंस वायरल कर रहे हैं। इन तस्वीरों को Team Kangana Ranaut नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। तस्वीरों में कंगना काफी खूबसूरत लग रही हैं।
-
वायरल हो रही इन तस्वीरों में कंगना रनौत फ्रंट नेक डीप वाले ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं।
-
इस ड्रेस का फ्रंट भले ही गाउन की तरह हो लेकिन कंगना ने इसके साथ ब्लैक पैंट भी पहना है। कंगना की ड्रेस पर वाइट टाइगर प्रिंट उसकी रंगत को बढ़ा रहे हैं।

इस गाउन के साथ कंगना ने स्मोकी आइज वाला मेकअप किया है जिसमें लिपस्टिक भी न्यूड शेड की इस्तेमाल की गई है। -
कंगना रनौत की यह ड्रेस मेलबर्न के फेमस फैशन डिजाइनर Toni Maticevski ने डिजायन की है। टोनी इससे पहले भी कई बार कंगना की ड्रेस डिजायन कर चुके हैं।