-

बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने दो शादियां की हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने तीन या चार शादिया कीं। इस लिस्ट में किशोर कुमार (Kishor Kumar), अदनान सामी (Adnan Sami) के बाद एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi)का नाम आता है। खास बात ये है कि कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर चौथी शादी की थी। कबीर की चौथी पत्नी परवीन दोसांज (Parveen Dosanjh) उनसे 29 साल छोटी हैं।
-
बॉलीवुड के दमदार एक्टर रहे कबीर बेदी की साल 1969 में पहली शादी सुप्रिसद्ध डांसर प्रोतिमा बेदी से की थी। उनसे उनके दो बच्चे हुए। पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी। ( शादीशुदा मर्द से संबंध रखने पर इस एक्ट्रेस की मां ने छुड़ा दी फिल्म इंडस्ट्री, बिन ब्याही ही रह गई आमिर की हिरोइन )
-
कबीर शादी के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस परवीन बॉबी के प्यार में पड़ गए थे, इससे उनका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया और साल 1974 में प्रोतिमा उनसे अलग हो गई थीं।
-
बता दें कि,1997 में कबीर और प्रोतिमा बेदी के बेटे सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली थी, उसकी मौत के बाद प्रोतिमा ने अपने आपको बहुत रिर्जव कर लिया था। ( शादीशुदा से संबंध रखने पर फिल्मों में लगा बैन तो इस एक्ट्रेस ने कर ली शादी, 4 दिन तक चला था मैरिज सेलिब्रेशन )
-
बेटे की मौत के बाद प्रोतिमा पिथौड़ागढ़ में जाकर रहने लगी थीं और साल 1998 में पिथौरागढ़ में भूस्खलन में उनकी मौत हो गई। ( शादीशुदा एक्टर के बिना तलाक लिए दूसरी शादी पर मचा विवाद, पहली पत्नी ने कोर्ट में किया था चौकाने वाला खुलासा )
-
परवीन से कबीर का रिश्ता बहुत नहीं चला था। इसके बाद कबीर ने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से शादी कर ली और उनसे उनका एक बेटा एडम बेदी हुआ। हालांकि ये शादी भी लंबी नहीं चली और दोनों अलग हो गए।
-
सुसैन से तलाक के बाद कबीर ने 1990 में तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की थी और उनके साथ उनका रिश्ता साल 2005 में खत्म हो गया।( शादीशुदा एक्टर का बच्चों से लगाव देख इस एक्ट्रेस ने कर लिया था किनारा, तलाक के बाद भी मोहब्बत रही अधूरी )
-
साल 2016 में कबीर ने अपने 70वें जन्मदिन पर मॉडल और एक्ट्रेस के अलावा टीवी प्रोड्यूसर परवीन दुसांज से चौथी शादी। खास बात ये है कि परवीन, कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी हैं।
-
(All Photos: Social Media)