-
ओटीटी (OTT) का दबदबा तेजी से बढ़ता जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी ऐसा कंटेंट मौजूद है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। फिर चाहे वह कोई वेब सीरीज हो या ओटीटी पर रिलीज होने वाली कोई फिल्म। ओटीटी ने कई छोटे कलाकारों को तो पहचान दिलवाई ही है, साथ ही कई बड़े कलाकार भी ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं और कुछ करने वाले हैं। हालांकि जॉन अब्राहम (John Abraham) ओटीटी पर काम नहीं करना चाहते हैं।
-
जॉन अब्राहम ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ओटीटी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके बाद से हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी है।
-
दरअसल इंटरव्यू में जॉन से ओटीटी पर काम करने के बारे में पूछा गया था जिसके जवाब में जॉन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोग उन्हें 299 या 499 रुपये देकर छोटी स्क्रीन पर देखें। वह 299 रुपये में बिकने को तैयार नहीं हैं।
-
जॉन ने कहा कि प्रोड्यूसर के तौर पर मुझे ओटीटी पसंद है लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं ओटीटी पर काम नहीं करना चाहता। (यह भी पढ़ें: Panchayat 2 की नीना गुप्ता से Gullak की सुनीता राजवर तक, ओटीटी पर इन एक्ट्रेसेस ने लोगों को खूब हंसाया)
-
उन्होंने कहा कि वह बड़े पर्दे के हीरो हैं और एक एक्टर के तौर पर वह सिर्फ बड़े पर्दे पर ही काम करना चाहते हैं।
-
जॉन का कहना है कि मुझे यह अच्छा नहीं लगता कि कोई फिल्म देखते हुए रोके और वॉशरूम चला जाए या कुछ खाने पीने लगे जबकि ओटीटी पर यही होता है। (यह भी पढ़ें: देश के बड़े घोटालों और धोखाधड़ी पर बनी हैं ये वेब सीरीज और फिल्में, OTT पर कर सकते हैं स्ट्रीम)
-
बता दें कि अप्रैल में जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक रिलीज हुई थी जो फ्लॉप रही थी। उनकी पिछली पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। (All Photos: John Abraham Instagram)