-
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) के दीवाने कम नहीं थे। धर्मेंद्र से शादी करने से पहले हेमा को पसंद करने वालों की लिस्ट बहुत लंबी थी। हालांकि, दो एक्टर का नाम सबसे टॉप में था। टॉप लिस्ट में संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और जितेंद्र (Jitendra) शामिल थे। जितेंद्र तो हेमा के इस कदर दीवाने के थे कि उनके साथ फिल्म करने के लिए अपनी साइनिंग फिल्म तक को छोड़ दिया था, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा कि जिसे सुनकर हेमा भी शॉक्ड रह गई थीं।
-
हेमा मालिनी ने पहली फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ राज कपूर के साथ की थी। बॉलीवुड में एंट्री करते ही हेमा डिमांडिंग हिरोइन बन गई थीं।(हेमा मालिनी के नाम आए एक खत को देखकर जब स्कूल के प्रिंसिपल चढ़ गया था पारा, धर्मेंद्र की पत्नी को पड़ी थी खूब डांट )
-
हेमा को फिल्म में लेने के लिए डायरेक्टर्स की लाइन लगने लगी थी। टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में हेमा मालिनी जब बतौर गेस्ट आईं तो उनके चाहने वालों ने अपनी यादें उनके साथ शेयर कीं।
-
इसी शो में जितेंद्र ने भी हेमा के साथ जुड़े एक किस्से का जिक्र किया था जिसे सुनकर हेमा शॉक्ड रह गई थीं, क्योंकि जितेंद्र ने जिस वाक्ये का जिक्र किया था उसके पीछे की कहानी हेमा को उसी दिन पता चली थी।(हेमा मालिनी के सौतेले बेटे ने चार साल उदासी में थे बिताए, सनी देओल के भाई ने खुद किया था खुलासा )
-
जितेंद्र ने बताया था कि उनके साथ काम करने के लिए वह बहुत बेताब थे और अपनी एक फिल्म छोड़कर उनके साथ फिल्म करने जा रहे थे।( प्रेग्नेंसी के बाद पछता रही थीं हेमा मालिनी, लंदन से फोन कर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी ने मां से मांगी थी मदद )
-
फिल्म के डायरेक्टर ने जितेंद्र से हेमा को इस फिल्म में काम करने के लिए मनाने की जिम्मेदारी दी थी। जितेंद्र ने बताया था कि वह हेमा से मिलने होटल में गए और उन्हें अपनी कार में लेकर डायरेक्टर से मिलवाने लाए थे।
-
हेमा ने फिल्म के लिए हां कर दी तो जितेंद्र बहुत खुश हुए, लेकिन उनकी ये खुशी मायूसी में तब बदल गई जब अगले दिन अखबार में हेमा के साथ किसी दूसरे हीरो को साइन कर लिया गया था। ( धर्मेन्द्र से शादी कर लौटी हेमा मालिनी से नाराज मनोज कुमार ने पूरे दिन सेट पर रखा था बिठाए )
-
जितेंद्र भी हेमा मालिनी के दीवानों में शामिल थे। हेमा संग उनका विवाह तक होने जा रहा था, लेकिन धर्मेंद्र ने इस शादी को नहीं होने दिया था। हालांकि, हेमा परिवार के दबाव में ये शादी कर रही थीं, जबकि वह धर्मेंद्र को पसंद करती थीं, लेकिन हेमा से शादी टूटने के बाद जितेंद्र ने एयरहोस्टेज रही शोभा कपूर से शादी कर ली थी। शोभा उनका बचपन का प्यार थीं। शोभा ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थीं। शोभा और जिंतेंद्र के दो बच्चे हुए। एक बेटी एकता कपूर और दूसरा बेटा तुषार कपूर।(रेखा बनना चाहती थीं पांच बच्चों की मां लेकिन…, अब इस बच्चे पर छिड़कती हैं जान )