-
Jhalak Dikhhla Jaa 10: टीवी का चर्चित रियलिटी शो झलक दिखला जा अपने 10वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। कई टीवी स्टार्स (TV Stars) के इस रियलिटी शो में आने की चर्चा है लेकिन अभी तक किसी के नाम की पुष्टि नहीं हुई है। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से फेम पाने वाले एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) के भी इस शो में कंटेस्टेंट बनने की चर्चा है।
-
पिछले काफी दिन से मोहसिन खान के नाम को लेकर अफवाह है कि वह भी झलक दिखला जा 10 में शामिल होंगे।
-
हालांकि अब खुद मोहसिन खान ने बताया है कि वह इस शो का हिस्सा होंगे या नहीं और उनके नाम की अफवाह कितनी सच हैं।
-
मोहसिन खान ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि झलक दिखला जा पर मेरे आने को लेकर जो अफवाहें हैं, वह सब सच नहीं हैं। (यह भी पढ़ें: जब शिवांगी जोशी को देख दो सीनियर कलाकारों ने कहा था, ‘पता नहीं कहा से ले आते हैं’, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन)
-
मोहसिन ने कहा कि यह बेहद अच्छा शो है और इसमें जो भी लोग हिस्सा ले रहे हैं, उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
-
लेकिन मैं शो का हिस्सा नहीं हूं और इस शो व मुझसे जुड़ी सभी बातें सिर्फ अफवाहें हैं। (यह भी पढ़ें: भगवान के कहने पर भी करण सिंह ग्रोवर से शादी नहीं टालना चाहती थीं जेनिफर विंगेट, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दीवानगी)
-
बता दें कि इससे पहले मोहसिन खान के बिग बॉस ओटीटी में आने की भी काफी अफवाह उड़ी थी। (All Photos: Mohsin Khan Instagram)
