
Jaya Kishori Baba Ramdev Acharya Balkrishna: साध्वी जया किशोरी और बाबा रामदेव, दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। जहां बाबा रामदेव अपने योग के लिए विश्वप्रसिद्ध हैं तो वहीं जया किशोरी के भजन और प्रवचन के लाखों फॉलोअर्स हैं। साल 2017 में जया किशोरी बाबा रामदेव से मिलने हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) पहुंची थीं। पतंजलि योगपीठ में जय़ा किशोरी की मुलाकात पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के सीईओ आचार्य बालकृष्ण से भी हुई। जया किशोरी ने बालकृष्ण के साथ काफी समय बिताया। -
जया किशोरी बालकृष्ण के साथ कभी बातचीत करती दिखीं तो कभी किसी बात पर ठहाके लगाते भी कैमरे में कैद हुईं।
जया किशोरी अपने पिता के साथ पतंजली पहुंची थीं। जया किशोरी ने योगपीठ में रात्रि विश्राम भी किया था। जया किशोरी ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं। -
युवा साध्वी जया किशोरी औऱ बालकृष्ण के मुलाकात की ये तस्वीरें एक बार फिर से पसंद की जा रही हैं।