-

Jaya Kishori Ji: जया किशोरी सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं। युवा साध्वी जया किशोरी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। साध्वी अपने फॉलोअर्स को मोटिवेट करने का काम भी करती हैं। वह अकसर अपने अकाउंट से प्रेरणादायक बातें शेयर करती रहती हैं। आइए डालें जया किशोरी के चंद मोटिवेशनल कोट्स पर एक नजर:
-
जीवन में सफल होने का सबसे सही रास्ता ये है कि हम उन बातों पर खुद अमल करें जो दूसरों को बतौर सलाह देते हैं।
-
गलती सबक है..नुकसान नहीं।
-
महात्वाकांक्षा ऊंचाई तक पहुंचने की सीढ़ी है।
-
व्यक्ति चला जाता है पर उसकी बातें रह जाती हैं।
-
वह प्यार जो आपकी पहचान मिटा दे उसे प्यार नहीं कहते।