-
Jaya Kishori Marriage Family Video Speech: जया किशोरी सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह यूट्यूब के माध्यम से भी लोगों के साथ जुड़ी रहती हैं। जया किशोरी के यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि आखिर किस तरह का इंसान उनका जीवनसाथी बन सकता है।
-
जया किशोरी का कहना है कि वह वयक्ति जो सिर्फ मेरी अच्छाइयों से नहीं बल्कि मुझमें जो बुराई है उससे भी प्यार करे और उसे ठीक करे वही मेरा जीवन साथी बन सकता है।
-
जया किशोरी का मानना है कि जो व्यक्ति शादी का फैसला तुरंत ले लेता है पर वह कई बार अपना रिश्ता लंबे समय तक नहीं निभा पाता।
-
बकौल जया किशोरी रिश्ता टूटने के पीछे एक मुख्य कारण ये होता है कि लोग एक दूसरे को नहीं समझ पाते। जया किशोरी का कहना है कि शादी का डिसीजन दिल के साथ दिमाग से भी लेना चाहिए।
-
शादी को लेकर जया किशोरी का कहना है कि शादी का मतलब हमें इंसान के साथ एक ही छत के नीचे रहना पड़ता है। उसके लिए व्यक्ति के स्वभाव को समझिए। अगर आप पूर्ण रूप से उसके स्वभाव को अपना सकते हैं तो ही शादी करिए वरना तब कर समय लीजिए।
-
जया किशोरी कहती हैं कि जब आप किसी से मिलते हैं तो शुरू में तो उसकी हर चीज आपको पसंद आती है। अगर किसी को पहचानना है तो उसे बोलने दो क्योंकि उसकी बोली बता देगी कि वह कैसा व्यक्ति है, इसलिए जरूरी है कि आप सामने वाले का स्वभाव समझे।
-
All Photos: Jaya Kishori Instagram