-
Jaya Kishori Jackie Shroff Jethalal: जया किशोरी, जौकी श्रॉफ और 'जेठालाल', ज से शुरू होने वाले ये तीनों ही नाम अपने-अपने फील्ड में काफी लोकप्रिय हैं। जया किशोरी जहां आध्यात्म के क्षेत्र में लोगों को आकर्षित कर रही हैं तो, जैकी श्रॉफ ने दशकों भारतीय सिनेम पर राज किया तो वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka ooltah Chashma) में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) टीवी इंडस्ट्री का धुरंधर चेहरा बन चुके हैं। ये तीनों ही एक साथ मंच साझा कर चुके हैं।
-
पूरा मामला साल 2019 में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आय़ोजित दिव्यांग टैलेंट अवार्ड शो का है।

इस कार्यक्रम में जया किशोरी के साथ ही जैकी श्रॉफ और दिलीप जोशी भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। 
जया किशोरी को देखते ही जैकी श्रॉफ ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिए। 
जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने भी हाथ जोड़कर जया किशोरी का अभिवादन किय़ा। -
कार्यक्रम में जया किशोरी औऱ जैकी श्रॉफ काफी बातें भी करते दिखे।
-
जया किशोरी ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर की थी।
-
All Photos: Jaya Kishori Instagram