-

Jaya Kishori Family: मूल रूप से राजस्थान की रहने वालीं जया शर्मा आज देशभर में साध्वी जया किशोरी के नाम से लोकप्रिय हो चुकी हैं। उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। जया किशोरी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। जया किशोरी (Jaya Kishori marriage) बेहद कम उम्र में जिस बड़े मुकाम पर पहुंच चुकी हैं उसका श्रेय वह अपने पिता (Jaya Kishori Father) को ही देती हैं। आइए जानें अपने पिता से कैसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं जया किशोरी।
-
जया किशोरी के पिता का नाम शिवशंकर शर्मा है। शिवशंकर शर्मा राजस्थान में सुजानगढ़ के एक बेहद साधारण ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते हैं।
शादी के बाद सुजानगढ़ से वह काम-धंधें के सिलसिले में कोलकाता चले गए। वहीं जया किशोरी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद शिव शंकर शर्मा की जिंदगी काफी बदल गई। -
बेटी जया किशोरी जब करीब 10 साल की हुईं तब शिवशंकर शर्मा ने अपना ज्यादातर समय बेटी के साथ बिताने लगे।
-
जया किशोरी को भजन गाने और सीखने का शौक था जिसे शिवशंकर शर्मा ने पूरा किया। उनके परिवार में वेस्टर्न डांस को अच्छा नहीं माना जाता है, बावजूद इसके उन्होंने जया किशोरी को डांस की ट्रेनिंग दिलवाई।
बेटी जया किशोरी के लिए उन्होंने अपना व्यापार भी बंद कर दिया। अब वह हमेशा बेटी के साथ ही रहते हैं। काम की बात करें तो वह एक कुशल मैनेजर की तरह जया किशोरी के सारे काम खुद देखते हैं। जय़ा किशोरी भी अपने पिता को ही अपना मेंटॉर मानती हैं। वह कहती हैं कि जो भी आपकी कमियों को बताए और उसे सुधारने में आपकी मदद करे वही आपका सच्चा गुरु है। जया किशोरी पिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वह पब्लिक प्लेस पर भी अपने पिता का हाथ थामे नजर आ जाती हैं। -
जया किशोरी ने सोशल मीडिया में अपने पिता के साथ तमाम तस्वीरें पोस्ट कर रखी हैं।
-
All Photos: Jaya Kishori Instagram