-

Jaya Kishori Networth Income Fees: जया किशोरी आज देश का चर्चित नाम बन चुकी हैं। महज 22 साल की उम्र में इन युवा साध्वी ने खूब लोकप्रियता अर्जित कर ली है। देशभर में जया किशोरी के प्रवचन और कथा वाचन के कार्यक्रम होते हैं। उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं।
-
जया किशोरी के कार्यक्रम करवाने के लिए एक तय रकम खर्च करनी पड़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया किशोरी के एक प्रोग्राम की फीस 9 लाख 50 हजार रुपए है।
प्रोग्राम करवाने वाले को कुल फीस की आधी रकम बतौर एडवांस जमा करानी पड़ती है औऱ बाकी की कार्यक्रम होने के बाद। -
देशभर में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों से जया किशोरी की अच्छी खासी कमाई होती है। इस कमाई का लेखा जोखा उनके पिता रखते हैं।
जया किशोरी के पिता शिवशंकर शर्मा उनके कार्यक्रम संयोजक औऱ बतौर मैनेजर काम करते हैं। जया किशोरी की जितनी भी आमदनी होती है उसका आधा हिस्सा वह महाराष्ट्र के नारायाण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं। यह संस्था गरीब और विकलांगों के लिए काम करती है। -
इसके अलावा जया किशोरी की खुद की भी अपनी एक संस्था है जो जरूरतमंदों के लिए काम कर रही है। जया अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा अपनी इस संस्था में भी लगाती है।
-
बाकी जया किशोरी ने खुद ऐलान किया है कि वह आने वाले समय में शादी भी करेंगी। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा वह अपने भविष्य के लिए बचा कर भी रखती हैं।
-
All Photos: Social Media