-
Jaya Kishori Motivational Qoutes: राजस्थान में जन्मीं जया शर्मा और पूरे देश में साध्वी जया किशोरी के नाम से जानी जाती हैं। उन्हें लाखों लोग फ़ॉलो करते हैं। जया किशोरी अपने फॉलोअर्स को मोटिवेट करने का काम भी करती हैं। सोशल मीडिय़ा में उनके ढेर सारे मोटिवेशनल कोट्स वायरल हैं। आइए डालें उन्हीं में से कुछ पर एक नजर:
-
सच्चा गुरू वो होता है जो आपकी कमियों को उजागर करे औऱ आपको उससे पार पाने के लिए प्रोत्साहित करे।
-
आप जिससे भी मिलोगे वो डरा हुआ ही होता है।कोई किसी को प्यार करने से डरता है तो कोई किसी को खोने से।
-
सत्य किसी सवाल से नहीं डरता।
-
जीवन बदलाव को स्वीकार करने का ही नाम है। एक दिन आप तो अगले दिन दुखी भी हो सकते हैं।
-
अगर मानवता ही नहीं है तो हमारा सबकुछ सीखना व्यर्थ है।