-

Jaya Kishori Ji New Bhajan Video Song: आध्यात्म की दुनिया में जया किशोरी काफी बड़ा नाम बन चुकी हैं। जया किशोरी देश की सबसे लोकप्रिय युवा साध्वी हैं। वह ना सिर्फ अपने प्रवचनों और भजनों से लोगों को सराबोर करती हैं बल्कि वह एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। सोशल मीडिया में वह आए दिन अपने मोटिवेशनल कोट्स शेयर करती रहती हैं। आइए देखें जया किशोरी के ऐसे ही कुछ वायरल मोटिवेशनल कोट्स:
-
जीवन में सफल होने का सबसे सही रास्ता ये है कि हम उन बातों पर खुद अमल करें जो दूसरों को बतौर सलाह देते हैं।
-
वो जो अंधेरे को जानता है वह प्रकाश में रहना सीखएगा।
-
जिंदगी मजे लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं।
-
असफलता का पूर्ण उपयोग ही सफलता है।
-
अतीत की नाकामियां भविष्य में हमारे सफलता की कुंजी है।