-
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म लावारिस (Film Lawaris) को देखकर उनके फैंस फुले नहीं समाए थे, लेकिन बिग बी की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) बेहद नाराज थीं। डायरेक्टर प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) की ये फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी। फिल्म में बिग बी के साथ जीनत अमान (Zeenat Aman), अमजद खान (Amjad Khan), राखी (Raakhee) और रंजीत (Ranjit) भी थे। फिल्म से ज्यादा इस फिल्म का गाना ‘मेरे अंगने में..’ फेमस हुआ था। जब इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया था तब जया भी मौजूद थीं, लेकिन अचानक से वह गुस्से में थियेटर से उठकर चली गईं। क्यों? आइए बताएं।
-
फिल्म लावारिस अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे शानादार फिल्मों से रही है। फिल्म उस जमाने में 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-jaya-bachchan-was-scared-from-amitabh-bachchan-big-b-was-shocked/1739976/ ">अमिताभ बच्चन से जब जया बच्चन गई थीं डर, वजह सुन ‘बिग बी’ भी रह गए थे हैरान </a> )
-
जब इस फिल्म का प्रिव्यू दिखाया जा रहा था तो अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखने पहुंचे थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-and-rekha-once-lived-under-the-same-roof-mystery-girl-had-a-special-relationship-with-didi-bhai-before-meeting-amitabh-bachchan/1739903/ ">कभी एक ही छत के नीचे रहती थीं जया बच्चन और रेखा, अमिताभ बच्चन से मिलने से पहले कुछ ऐसा था ‘दीदी भाई’ से रिश्ता</a> )
-
इस गाने में अमिताभ ने साड़ी पहनी थी और मांग टीका, झुमके और नथ पहनकर डांस करते नजर आए थे। भले ही ये लुक देखकर पर्दे पर उनके फैंस खूब मजे लिए, लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन को ये नागवार गुजारा था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-was-furious-at-rishi-kapoor-neetu-singh-wedding-after-seeing-rekha-talking-to-amitabh-bachchan/1742482/">मांग में सिंदूर भरे रेखा को अमिताभ से बात करते देख जब भड़क गई थीं जया, कुछ ऐसा दिया था रिएक्शन </a> )
-
सौम्य बंदोपाध्याय ने अपनी किताब 'अमिताभ बच्चन' में बताया है कि थिएटर में इस फिल्म का प्रिव्यू देखते समय जया बच्चन अमिताभ के इस रोल को देखकर बेहद शर्मिंदा हुईं थी और गुस्से बाहर निकल गई थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/last-time-film-silsila-director-yash-chopra-took-one-promise-from-while-casting-rekha-and-jaya-bachchan-with-amitabh-bachchan/1752525/ ">अमिताभ बच्चन संग रेखा और जया बच्चन को कास्ट करते हुए जब डायरेक्टर ने दोनों एक्ट्रेसेस से लिया था एक वादा </a> )
जया की नजर में ये गाना और अमिताभ का इस तरह का लुक अश्लील था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-told-what-is-the-secret-related-to-jaya-bachchan-in-kbc-save-wife-nickname-in-mobile/1753003/ "> अमिताभ बच्चन के मोबाइल में जानिए किस नाम सेव हैं जया बच्चन, बिग बी ने पत्नी से जुड़े खोले थे राज </a> ) -
बता दें कि एक समय अमिताभ को अपना प्रतिद्वंदी मानने वाले राजेश खन्ना ने लावारिस के इस गाने पर कहा था कि उन्हें कितना भी पैसा मिलता वह लड़की नहीं बनते।(All Photos: Social Media)
