-

अमिताभ बच्चने से जया ने साल 1973 में शादी की थी और ठीक एक साल बाद श्वेता बच्चन का जन्म हुआ था। प्रेग्नेंसी तक में जया ने फिल्म शोल की थी।
-
जया बच्चन श्वेता और अभिषेक के जन्म के बाद भी फिल्मों में एक्टिव थीं, हालांकि तब वह चुनिंदा प्रोजेक्ट पर ही काम करती थीं। इसे भी पढ़ें: अमिताभ की इस एक्ट्रेस के हुए तीन अफेयर, लेकिन नहीं मिला सच्चा जीवनसाथी
-
लेकिन एक समय ऐसा आया जब जया ने अचानक से पूरी तरह से फिल्म में काम करना बंद कर दिया था। अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या के किसिंग सीन पर मिला था नोटिस
-
जया अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहती थीं और वह बच्चों को समय नहीं दे पाती थीं। ऐसे में श्वेता ने मां जया से कहा कि, ‘मम्मी, आप हमारे साथ घर पर क्यों नहीं रहती? काम तो पापा को ही करने दो आप।
-
जया बच्चन को मासूम श्वेता की बात दिल पर ऐसी लगी की वह सोच में पड़ गईं कि उनके बच्चे सही मायने में अपनी मां को कितना मिस करते होंगे कि उनकी बेटी को ऐसा कहना पड़ा। इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के रोमांस के कारण अभिषेक बच्चन का टूटा था रानी संग रिश्ता
-
या ने बेटी की बात को गंभीरता से लिया और फिर उन्होंने फिल्मों से मुंह मोड़ लिया। अपनी बेटी के कहने पर जया ने अभिनय छोड़ दिया और केवल अपने बच्चों और परिवार पर ध्यान केंद्रित किया।
-
हालांकि जब अभिषेक और श्वेता बड़े हो गए तो जया ने फिर से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो जैसी फिल्मों में तब आईं जब उनके बच्चे सेटल हो चुके थे।Photos: Social Media