-
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भले ही बॉलीवुड के शहंशाह हैं, लेकिन घर में वह अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के गुलाम हैं। अमिताभ ने कई बार यह बात कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के मंच पर कहते रहते हैं। ‘बिग बी’ (Big B) गेम के दौरान प्रतियोगियो के साथ अपने अनुभव साझा करते रहते हैं। एक ऐसा ही किस्सा उन्होंने एक प्रतियोगी को बताया था कि उनकी पत्नी जया एक बात से उनसे हमेशा नाराज हो जाती हैं। उन्होंने हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी को समझाया था कि वह यदि अपनी पत्नी को खुश रखना चाहते हैं तो उनकी तरह गलती न किया करें। तो चलिए आपको भी बताएं कि ऐसी कौन सी गलती बिग बी से होती है, जिससे जया बच्चन उनसे नाराज हो जाती हैं।
-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में प्रतियोगियों के ही नहीं अपने घर की भी कई राज की बातें बोल जाते हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/know-why-amitabh-bachchan-son-abhishek-bachchan-did-not-watch-jaya-bachchan-films-in-childhood/1675539/"> मां जया बच्चन की फिल्में नहीं देखते थे अभिषेक, बचपन में खूब हुई है पिटाई/"</a> )
-
एक ऐसा ही राज उन्होंने अपनी पत्नी जया के बारे में खोला था। अमिताभ ने बताया था कि शादी के बरसों बाद भी जया से उन्हें सिर्फ एक गलती के कारण डांट खाना पड़ता है।
-
अमिताभ बच्चन इन शो के 11वें सीजन में अपनी और जया से जुड़ी एक राज की बात बताई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी को किस बात पर सबसे ज्यादा गुस्सा आता है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-amitabh-bachchan-and-jaya-bachchan-revealed-to-their-daughter-shweta-the-identity-of-a-reliable-person/1709959/"> जया बच्चन ने बेटी श्वेता को दी थी सीख- कैसे मर्द पर नहीं करना चाहिए यक़ीन/"</a> )
-
शो में एक पति-पत्नी की जोड़ी सामने आने पर बिग बी ने पति आसिम से पूछा कि उनकी शादी को कितने साल हो गए। इस पर आसिम ने कहा पांच-साढ़े पांच साल हुए हैं।
-
इतना सुनते ही अमिताभ ने उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी की डेट याद रखने की सलाह दे डाली थी। इसके साथ उन्होंने अपनी लाइफ का किस्सा सुनाते हुए कहा कि अगर वे अपनी वेडिंग डेट भूल जाते हैं तो पत्नी जया बच्चन उनकी खूब खिंचाई करती हैं और उन्हें बहुत डांट पड़ती है।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-danny-relationship-this-is-why-aishwarya-rai-mil-jaya-bachchan-classmate-refused-to-work-with-big-b-till-18-years/1711766/"> क्लासमेट जया बच्चन के कहने पर रखा था डैनी नाम, अमिताभ बच्चन संग जानबूझ कर 18 साल तक नहीं किया काम </a> )
-
शो में बातचीत के दौरान बिग बी कई बार अपनी निजी बातें भी बताते हैं। इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी प्रॉपर्टी का जब बंटवारा होगा तो उसमे श्वेता और अभिषेक को बराबर हिस्सा मिलेगा। (All Photos: Social Media)