-
Isha Deol, Hema Malini, Dharmendra : हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अपनी दोनों बेटियों के लिए हमेशा से प्रोटेक्टिव रहे हैं। बेटियों के जन्म के समय धर्मेंद्र ने हेमा के लिए पूरा हॉस्पिटल ही बुक कर दिया था। धर्मेंद्र और हेमा के चाहने वाले उनसे मिलने के लिए उस वक्त हॉस्पिटल के बाहर ही खड़े थे। धर्मेंद्र और हेमा के चाहने वाले कम नहीं रहे हैं। एक ऐसी ही चाहने वाली ईशा देओल की टीचर भी थीं, जिन्होंने हेमा और धर्मेंद्र से मिलने के लिए कुछ खास ही प्लान किया था। तो चलिए जानें क्या था ये पूरा मामला।
-
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बहुत ही चंचल और शरारती बच्ची थीं।
-
द कपिल शर्मा शो में शामिल हुई हेमा और ईशा ने अपनी निजी जीवन से जुड़े कई किस्से साझा किए थे।
-
हेमा ने बताया था कि ईशा अपने पापा धर्मेंद्र की तरह ही बेहद गुस्सैल है।
-
स्कूल के दिनों की बात याद करते हुए हेमा ने बताया कि ईशा नर्सरी में थी तब उसकी टीचर का फोन उनके पास आया था। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-hema-malini-husband-actor-dharmendra-said-dancing-is-not-the-work-of-men/1687201/"> धर्मेंद्र ने जब कह दिया था, ‘नाचना मर्दों का काम नहीं, उन्हें तो खिलंदड़ होना चाहिए’</a>
-
हेमा ने बताया कि वह धर्मेंद्र और उन्हें मिलने के लिए बुलाई थीं, क्योंकि ईशा ने कोई शरारत की थी।
-
हेमा ने बताया कि जब वह धर्मेंद्र ईशा की टीचर से मिले तो उन्हें यह पता चला कि उनकी टीचर उनसे मिलना चाहती थी, इसलिए उसने ईशा की शरारत की बात की थीं।
-
हेमा ने कहा था कि मुझे उस वक्त यही लगा था कि नर्सरी की बच्ची कितनी बड़ी शरारत कर सकती है कि स्कूल से कॉल आ गई।
-
इसी इंटरव्यू में ईशा देओल ने भी बताया था कि जब उन्हें टीचर से डांट पड़ती थी और पेरेंट्स को कॉल करने को कहा जाता था तो वह अधिकतर एक काम करती थीं।
-
वह स्कूल की प्रिंसिपल को कहती थीं कि वह अपने पापा का नंबर उन्हें देंगी, लेकिन आप शिकायत मत करना।
-
ईशा और हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बारे में बताया कि वह कई बार बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर स्कूल मीटिंग में जाते थे। (All Photos: Social Media)
