-
बीजेपी नेत्री और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) और एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा देओल (Isha Deol) ने अपने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) को लेकर एक राज खोला है। ईशा और उनकी मां हेमा ने एक शो के दौरान अपने और अपने परिवार से जुड़ी बातें शेयर की थीं। इसी दौरान ईशा ने बताया था कि उनकी दोस्त उनके पति से रोमांटिक बातें किया करती थी। क्या था ये मामला आइए आपको भी बताएं।
-
ईशा देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सक्सेफुल नहीं रही हैं। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने फिल्में करना छोड़ दिया और शादी कर ली। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-never-saw-a-single-film-of-isha-deol-hema-malini-told-the-reason/1685424/ ">धर्मेंद्र ने कभी नहीं देखी ईशा देओल की एक भी फ़िल्म, हेमा मालिनी ने खुद बताई थी वजह</a> )
-
ईशा ने अपने बचपन के दोस्त और बिजनेसमैन भरत तख्तानी से लव मैरिज की थी। बता दें कि धर्मेंद्र ने दो घंटे तक भरत से अकेले कमरे में बात की थी।
-
धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता कभी नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में आएं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-never-separated-dharmendra-from-his-first-wife-and-sunny-deol-mother-prakash-kaur-know-the-couple-bonding/1763836/ ">शादीशुदा धर्मेन्द्र को पहली पत्नी से हेमा मालिनी ने इस वजह से नहीं किया अलग, हीमैन संग रिश्ते पर ड्रीमगर्ल का खुलासा
-
द कपिल शर्मा शो में हेमा मालिनी और ईशा देओल बतौर गेस्ट आई थीं। ईशा अब किताबे लिखती हैं और इसी दौरान उन्होंने अपनी दोस्त और भरत का एक किस्सा शेयर किया था।
-
ईशा ने बताया था कि उनकी दोस्त की आवाज उनसे एकचम मैच करती है। भरत से जब वह बात करते हुए बोर हो जाती थीं तो वह अपनी दोस्त को बोलती थीं कि वह ईशा बन कर भरत से बात करे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-gets-angry-on-hema-malini-esha-deol-and-ahana-deol-for-this-special-reason/1694769/"> इस बात पर आता है धर्मेंद्र को हेमा मालिनी और बेटियों पर गुस्सा, ईशा देओल ने किया था खुलासा</a> )
-
ईशा ने बताया कि भरत को पता ही नहीं चलता था कि उनकी जगह उनकी दोस्त उनसे बातें कर रही है। (All Photos: Social Media)