-
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की चलती तो उनके घर की बहू राज कपूर (Raj Kapoor) की बेटी ऋतु नंदा (Ritu Nanda) होतीं। इंदिरा गांधी अपने बेटे राजीव गांधी (Rajive Gandhi) की शादी राज कपूर की बेटी के साथ करना चाहती थीं। इसके पीछे एक नहीं, बल्कि दो वजहें थीं, लेकिन इंदिरा के अरमानों पर पानी फिर गया था। ये शादी दोनों ही परिवार की रजामंदी से तय होने जा रही थी, लेकिन अचानक से सारी ही तैयारियों पर ब्रेक लग गया था। इंदिरा गांधी, राज कपूर के घर से बहू क्यों लाना चाहती थीं और उनका ये सपना क्यों अधूरा रह गया, आइए बताएं।
-
"नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पॉवर इन इंडियन पॉलिटिक्स" के राइटर जर्नालिस्ट रशीद किदवई ने लिखा है कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। इस दोस्ती को नेहरू ही नहीं इंदिरा भी एक रिश्ते में बदलना चाहती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sonam-kapoor-father-anil-kapoor-and-bonny-kapoor-famly-was-a-tenant-in-raj-kapoor-garage/1726729/"> राज कपूर के गैराज में रहता था अनिल कपूर का परिवार, सुनीता को डेट पर ले जाने तक के नहीं होते थे पैसे</a> )
-
किताब के अनुसार इंदिरा गांधी के मन में राजकपूर की बेटी ऋतु को अपने घर की बहू बनाने की तमन्ना थी।
-
इंदिरा गांधी और राज कपूर का परिवार भी इस बात के लिए राजी हो गया था और शादी की उम्मीद हकीकत में बदलती उससे पहले राजीव गांधी ने इस पर विराम लगा दिया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/randhir-kapoor-raj-kapoor-had-kareena-kapoor-karisma-kapoor-named-wiski-riddhima-and-siddhima-did-not-like-babita/1725987रणधीर कपूर की चलती तो ‘विस्की’ होतीं करिश्मा कपूर, राज कपूर ने करीना का रखा था कुछ ऐसा नाम</a> )
-
असल में राजीव गांधी ने इटली की सोनिया मायनो यानी सोनिया गांधी से शादी का ऐलान कर दिया था। ये बात पता चलते ही इंदिरा गांधी का सपना टूट गया। इंदिरा हमेशा से बॉलीवुड घराने से अपनी बहू लाने का सपना देखती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-archana-puran-singh-was-pushed-into-the-pool-by-abhishek-bachchan-and-amitabh-bachchan-and-jaya-became-embarrassed/1706072/"> अभिषेक बच्चन ने जब पार्टी में अर्चना पूरन के साथ कर डाली थी एक हरकत, अमिताभ बच्चन और जया हो गए थे शर्मसार</a> )
-
राजीव गांधी के फैसले के बाद 1968 में राजीव गांधी और सोनिया गांधी की शादी हो गई और ऋतु नंदा की शादी प्रसिद्ध व्यवसायी और एस्कॉर्ट्स समूह के अध्यक्ष राजन नंदा से हो गई।
-
बता दें कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की सास ऋतु नंदा ही थीं। (All Photos: Social Media)
