-
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) की जिंदगी बेहद अलग और शानदार रही थी। राजकुमार की अंदरुनी जिंदगी पहेलियों से भरी रही थी और यही कारण था कि वह अपनी मौत को भी पहेली की तरह ही रखे। अपनी मौत से पहले राज कुमार ने अपने परिवार को बहुत सी हिदायते दी थीं। इतना ही नहीं, राजकुमार अपनी मौत को भांप चुके थे और इस वजह से अपनी आखिरी रात वह खुद कुछ अनोखा काम कर रहे थे। उनके बेटे पुरु (Puru), पाणिनी (Panini), बेटी वास्तविकता (Vsatvikta) और पत्नी गायत्री (Gayatri) भी उनके साथ कमरे में मौजूद थे। राजकुमार की मौत की आखिरी रात कैसी थी और एक्टर किस काम में लगे थे आइए इससे जुड़ी बातों के बारे में बताएं।
-
एक्टर राज कुमार जब सुभाष घई की फिल्म सौदागर कर रहे थे उसी दौरान उन्हें पता चला था कि वह गले के कैंसर का शिकार हो गए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-shahid-kapoor-complained-about-rajkumar-daughter-vastvikat-to-the-police/1688221/"> शाहिद कपूर ने जब राजकुमार की बेटी की पुलिस में कर दी थी शिकायत, एक्टर इस बात से थे परेशान</a> )
-
अपनी बीमारी के बारे में भी राजकुमार ने सुभाष घई और दिलीप कुमार से अपने ही स्टाइल में कहा था कि, “जानी, राजकुमार मरेगा तो कोई बड़ी बिमारी से, वो क्या सर्दी जुकाम से थोड़ी ना मरेगा”।
-
गले का कैंसर लगातार बढ़ता रहा था और राजकुमार समझ गए थे कि उनकी मौत नजदीक है। उनके दोस्त फेमस पत्रकार जॉन अली पीटर ने राज कुमार की आखिरी रात के बारे में बताया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-used-to-deal-with-films-and-money-at-this-special-place/1716782/"> इस खास जगह करते थे राजकुमार फिल्म और रुपयों की डील, पांच सौ रुपए के बड़े नोट ही करते थे स्वीकार</a> )
-
पीटर ने बताया था कि राज कुमार अपनी आखिरी रात परिवार के साथ वर्ली वाले बंगले में थे। उनके कमरे में उनके साथ उनकी पत्नी, उनके दोनों बेटे पुरु और पाणिनी और बेटी वास्तविकता भी थी।
-
पीटर बताते हैं कि अपने स्वभाव के विपरीत राजकुमार अपनी आखिरी रात में खुद हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-mithun-chakraborty-relationship-when-dharmendra-wife-complained-raajkumar-about-mithun-know-about-dada-relationship-with-sunny-deol-mother-2/1721927/"> कभी सेट पर राजकुमार से पड़वाई थी डांट, जानिए मिथुन चक्रवर्ती से कैसे हैं हेमा मालिनी के संबंध</a> )
-
इसी रात राजकुमार ने अपने बेटों से कहा था कि उनके मरने के बाद शिवाजी पार्क में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में ले जा कर उन्हें जलाना। पीटर ने बताया था कि राजकुमार अपना अंतिम संस्कार लकड़ियों पर नहीं कराना चाहते थे वह चाहते थे कि सब कुछ जल्दी से हो जाए।
-
बता दें कि राजकुमार की मौत की खबर जब महबूब स्टूडियो पहुंची तो मेहुल कुमार भागते हुए उनके घर पहुंचे तो देखा था अंत्येष्टी हो चुकी थी और केवल उनके परिवार को बैठा हुआ था जैसे कुछ घर में हुआ ही न हो।
-
मेहुल कुमार ने कहा था कि राजकुमार की मौत वैसे ही हुई जैसा वह चाहते थे। वह बहुत अंत तक भी एक पहेली ही बने रहे।