-
ऐश्वर्या राय ने एक बार फिल्म धूम में ऋतिक रौशन संग लिपलॉक किया था, उसके बाद उनकी इतनी आलोचना हुई कि उन्होंने फिर कभी किसिंग सीन फिल्म में नहीं किए। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान ऐश अपने पति से किस की मांग कर बैठी थीं।
-
ऐश अपने पति के साथ ओपरा विन्फ्रे के इंटरव्यू में मौजूद थीं और यही पर उन्होंने अभिषेक से किस की मांग की और अभिषेक भी तुरंत ऐश को किस कर बैठे थे।
-
2007 में शादी के बाद ऐश और अभिषेक ओपरा विन्फ्रे के इंटरव्यू में शामिल हुए थे और ओपरा ने पूछा कि वह दोनों कभी कैमरे के सामने किस क्यों नहीं किए।
-
इस सवाल का जवाब ऐश्वर्या राय ने बढ़े ही मजेदार अंदाज में दिया, जिसे देखकर ओप्रा भी दंग रह गई थीं।
-
ऐश ने तुरंत वहां बैठे अपने पति अभिषेक से कहा कि आगे बढ़ो बेबी। ऐश्वर्या के कहने पर अभिषेक ने पत्नी के गाल पर किस कर लिया।
-
हालांकि इसके बाद अभिषेक ने ओपरा से कहा था कि जितना वेस्टर्न फिल्मों में यह सब खुले रूप से होता है, वैसा इंडिया में नहीं होता।
-
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात 1997 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। ये फिल्म और प्यार हो गया थी।
-
दोनों ने पहली बार 2000 में ढाई अक्षर प्रेम में और इसके बाद 2003 में कुछ ना कहो फिल्म में साथ काम किया था।Photos: Social Media