-
Dharmendra daughter Isha Deol and Hema Malini : बॉलवीड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी एक सफल अभिनेत्री और राजनेता हैं, लेकिन एक बार धर्मेंद्र और उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल अपनी मां की एक कमी से हमेशा दुखी रहा करती थीं। उन दिनों ईशा स्कूल में पढ़ती थीं और रोज स्कूल से घर आकर काफी देर तक अपसेट रहती थीं।क्यों? इसकी वजह खुद एक बार हेमा मालिनी ने बताई थी।
-
ईशा देओल ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि स्कूल के दिनों में उन्हें अपनी मां की एक कमी बहुत खलती थी।
-
ईशा ने बताया था कि स्कूल से घर आने के बाद वह मम्मी से नाराज हो जाती थीं।
-
इसी शो में हेमा मालिनी ने बताया था कि उन्हें पता था कि ईशा उनसे क्यों दुखी हैं और इस बात से उन्हें बहुत अफसोस होता था।
-
हेमा ने बताया था कि स्कूल में ईशा की फ्रेंड्स रोज अपनी मम्मी के हाथ का बना खाना लेकर आती थीं।
-
ईशा की दोस्त जब उससे पूछती थीं कि तुम्हारी मम्मी ने क्या लंच दिया तो ईशा के पास कोई जवाब नहीं होता था।
-
हेमा ने बताया कि तब वह अपनी मां को फोन कर बोलती थीं कि आपने उन्हें खाना बनाना क्यों नहीं सिखाया।
-
ईशा ने बताया कि मम्मी और पापा के साथ जब वह लंदन टूर पर गईं थी तब मम्मी ने वहां खाना बनाना सीखा था।
-
हेमा बताती हैं कि वह इंडिया अपनी मां से फोन कर हर रेसेपी सीखती थीं।
-
ईशा बताती हैं कि एक महीने लंदन में रहकर मां खाना बनाना सीख गई थीं।
-
हेमा ने इस शो में कबूल किया था कि उनसे बेटर कुक उनकी अब बेटी है।
-
हेमा ने कहा था कि वह ईशा का दुख सहन नहीं कर सकी थीं और तय कर लिया था कि वह अपने बच्चों के लिए खुद खाना बनाएंगी।(All Photos: Social Media)