-
बॉलीवुड के दंबंग खान यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अधिकतर ही अपने गुस्से का इजहार पब्लिकली कर देते हैं। बात चाहे बिग बॉस की हो या एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वाले का मोबाइल छीन लेने की। सलमान अपने गुस्से पर कई बार काबू नहीं रख पाते। इतना ही नहीं कई बार वह इंटरव्यू देते समय भी अपना आपा खो देते हैं। एक इंटरव्यू में सलमान ने अपना गुस्सा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) पर भी निकाल दिया था। क्या था ये किस्सा आइए आपको बताएं।
-
सलमान पर कभी हिरण के शिकार तो कभी शराब पीकर गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ाने देने का आरोप लगता रहा है। एक्टर के गुस्से की बातें भी कई बार समाने आई हैं।
-
ऐसा ही एक विवाद उनके साथ तब जुड़ गया था जब वह दिसंबर 2013 में समाजवादी पार्टी के वार्षिक कार्यक्रम ‘सैफई महोत्सव’ में शामिल हुए थे।
-
सलमान के साथ आलिया भट्ट और कई और एक्टर्स भी इस कार्यक्रम में अपना स्टेज परफार्मेंस दिए थे।
-
बता दें कि जिस वक्त ये कार्यक्रम हो रहा था उस समय मुजफ्फरनगर दंगा भी हुआ था। दंगे में एक तरफ लोगों का मरना और दूसरी तरफ ये मौज-मस्ती लोगों को रास नहीं आई।
-
सैफई महोत्सव में शामिल होने पर सपा सरकार के साथ ही सलमान खान, आलिया भट्ट की खूब किरकिरी हुई थी।
-
जब सलमान खान से टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट ने कहा कि समारोह में शामिल होने के संबंध में महेश भट्ट ने तो माफी मांगी थी, लेकिन आपने नहीं। ऐसा क्यों?
-
इस बात पर सलमान खान बेहद गुस्सा हो गए और बोले कि महेश भट्ट ने डर कर माफी मांगी थी।
-
सलमान ने कहा, क्योंकि उसमें उनकी लड़की आलिया भट्ट शामिल थी और वह एक पिता होने के नाते इन चीजों से उसे दूर रखना चाहते थे।
-
सलमान ने कहा कि उनकी नौकरी है एक्टिंग करना और वह सैफई महोत्सव में अपनी नौकरी ही कर रहे थे।
-
बता दें कि सलमान इस इंटरव्यू में इतना गुस्सा थे कि वह हांफने लगे थे और कई बार वह गुस्से में कुछ बोल नहीं पा रहे थे।(All Photos: Social Media)