-
OTT प्लेटफॉर्म ने कई टैलेंटेड कलाकारों को मौका दिया है। जो कलाकार फिल्मों में सालों से पहचान बनाने की कोशिश में थे, OTT ने उन्हें एक अलग मुकाम दिया है। यहां तक कि 80 और 90 के दशक की मशहूर अदाकाराएं (80s and 90s Actress) भी अब ओटीटी पर दम दिखा रही हैं। साथ ही इनकी फिल्मों (Movies) और वेब सीरीज (Web Series) को आईएमडीबी (IMDb) से भी अच्छी रेटिंग मिल रही है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की बात करें तो उन्होंने ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) से ओटीटी पर डेब्यू किया था। इसे आईएमडीबी (IMDb) ने 7.10 रेटिंग दी है। इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
-
Arya: सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज आर्या डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है। इसे आईएमडीबी ने 7.8 की रेटिंग दी है।
-
Aranyak: रवीना टंडन की इस वेब सीरीज को भी 7.8 की रेटिंग मिली है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
-
Sharmaji Namkeen: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन में जूही चावला भी लीड रोल में थींं। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी। इसे 7.7 रेटिंग मिली है। (यह भी पढ़ें: IMDb में 8.5 से भी ऊपर रेटिंग कमा चुकी हैं साउथ की ये फिल्में)
-
Tribhanga: काजोल की फिल्म त्रिभंगा नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थी। इसे 6.2 रेटिंग मिली थी।
-
A Suitable Boy: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तब्बू स्टारर फिल्म अ सूटेबल बॉय को 6 की रेटिंग मिली है। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। (यह भी पढ़ें: OTT पर देख सकते हैं मैरिटल रेप पर बेस्ड ये वेब सीरीज और फिल्में, पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर्स ने दिखाया है दम)
-
Mentalhood: जी5 पर उपलब्ध करिश्मा कपूर की फिल्म मेंटलहुड को 5.8 की रेटिंग मिली है।
