-
Dimple Yadav was the bridge between father-in-law Mulayam and husband Akhilesh Yadav: मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव ने उस वक्त अपने पति अखिलेश यादव का साथ दिया जब उनके पित उनके साथ खड़े नहीं हुए थे। मुलायम और अखिलेश के बीच साल 2016 से विवाद शुरू हुआ था। सपा में उठा ये विवाद पारिवारिक विवाद में बदल गया था। पिता-पुत्र के विवाद से परिवार ही नहीं पार्टी में भी दो फाड़ा हो गए थे। इस विवाद में डिंपल की भूमिका क्या थी, उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
-
1 जनवरी 2107 में मुलायम, शिवपाल यादव, राम गोपाल यादव और अखिलेश के बीच विवाद चरम पर था। ( 24 साल बाद जब मुलायम के बेटे अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की जमकर मायावती ने की थी तारीफ )
-
विवाद के बाद जहां अखिलेश ने अपना घर छोड़ दिया था, वहीं मुलायम ने भी अखिलेश को पार्टी से निकाल दिया था।(‘बिना मेहनत किए सीएम बने हैं अखिलेश यादव’, मुलायम ने जब अपने ही बेटे की कार्यशैली पर उठा दिया था सवाल )
-
मुलायम की बड़ी बहू डिंपल यादव ने एबीपी के साथ इंटरव्यू में बताया था कि वह पिता-पुत्र के बीच फेविकोल का काम करती थीं।(स्मृति ईरानी और डिंपल यादव के बीच इस बात पर हो गई थी बहस, महिला नेत्रियों ने खूब निकाली थी भड़ास )
-
डिंपल ने बताया था कि उन्होंने पारिवारिक ही नहीं सामाजिक छवि भी बनाने के लिए बहुत काम किए थे। डिंपल ने उस समय सपा के ऑफिशियल अकाउंट पर ‘अपने तो अपने होते हैं ‘गाने के साथ पिता-पुत्र की बॉडिंग पर एक वीडियो पोस्ट कर छवि को बनाने का काम किया था।
-
डिंपल ने बताया था कि वह अपने ससुर और अपने पति दोनों के साथ ही बेहद सहज और सामान्य थीं और दोनों के बीच बनी खाई में ब्रिज की तरह थीं।( ‘मुलायम तो बुढ़ा गए हैं, इसलिए हम खड़े हैं साथ’, जब लालू प्रसाद ने अखिलेश यादव का पक्ष लेकर कहा था कुछ ऐसा )
-
डिंपल का कहना था कि परिवार में विवाद नहीं वैचारिक मतभेद था और इस मतभेद को दूर करने में वह अपना सौ प्रतिशत दी थीं। (All Photos: PTI)