-
सर्दियों में ऊनी कपड़े न सिर्फ ठंड से बचाते हैं, बल्कि स्टाइल का भी अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन अक्सर लोग इन्हें धोते समय ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे स्वेटर, जैकेट, शॉल या कार्डिगन जल्दी खराब हो जाते हैं, सिकुड़ जाते हैं या उनका शेप बिगड़ जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊनी कपड़े सालों तक नए जैसे बने रहें, तो उनकी सही धुलाई और देखभाल का तरीका जानना बेहद जरूरी है। (Photo Source: Unsplash)
-
सबसे पहले लेबल पढ़ना है जरूरी
हर ऊनी कपड़े के अंदर एक छोटा सा लेबल लगा होता है, जिसमें उसकी धुलाई से जुड़ी जरूरी जानकारी दी होती है। धोने से पहले इस लेबल को जरूर पढ़ें और उसी के अनुसार क्लीनिंग करें। इससे कपड़े खराब होने का खतरा कम हो जाता है। (Photo Source: Unsplash) -
नॉर्मल डिटर्जेंट से बनाएं दूरी
ऊनी कपड़ों के लिए कभी भी सामान्य वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल न करें। इनमें मौजूद केमिकल्स ऊन के रेशों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बेहतर है कि आप खास ऊनी कपड़ों के लिए बने माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट या बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें। (Photo Source: Unsplash) -
बहुत गर्म पानी से बचें
कई लोग सोचते हैं कि गर्म पानी से कपड़े ज्यादा साफ होंगे, लेकिन ऊनी कपड़ों के साथ ऐसा करना भारी पड़ सकता है। बहुत गर्म पानी में धोने से ऊनी कपड़े सिकुड़ जाते हैं। इन्हें हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी में ही धोना चाहिए। (Photo Source: Unsplash) -
जोर से रगड़ने या निचोड़ने की गलती न करें
ऊन के रेशे गीले होने पर काफी कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में ब्रश से रगड़ना या हाथों से जोर-जोर से मरोड़ना कपड़ों को खराब कर सकता है। कपड़ों को हल्के हाथों से दबाकर ही गंदगी निकालें। (Photo Source: Unsplash) -
ज्यादा देर तक न भिगोएं
ऊनी कपड़ों को बहुत देर तक पानी में भिगोकर रखना भी नुकसानदायक होता है। 5 से 10 मिनट तक भिगोना पर्याप्त होता है। इससे ज्यादा समय तक भिगोने से कपड़ों का टेक्सचर खराब हो सकता है। (Photo Source: Unsplash) -
वॉशिंग मशीन में धोते समय रखें ध्यान
अगर आप ऊनी कपड़े वॉशिंग मशीन में धो रहे हैं, तो हमेशा ‘Delicate’ या ‘Woollen’ मोड का ही चुनाव करें। साथ ही मशीन के स्पिनर का ज्यादा इस्तेमाल न करें, क्योंकि तेज स्पिन से कपड़े फैल सकते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
सुखाने का सही तरीका अपनाएं
गीले ऊनी कपड़ों को कभी भी रस्सी या हैंगर पर टांगकर नहीं सुखाना चाहिए। पानी के वजन की वजह से कपड़े लटककर लंबे और ढीले हो सकते हैं। इसके बजाय किसी साफ जगह या पलंग पर पुराना कपड़ा बिछाएं और उस पर स्वेटर या अन्य ऊनी कपड़े को सीधा फैलाकर सुखाएं। (Photo Source: Unsplash) -
तेज धूप से रखें दूर
सफेद या रंगीन ऊनी कपड़ों को कभी भी तेज धूप में न सुखाएं। इससे रंग उड़ सकता है और ऊन सख्त हो सकती है। इन्हें हमेशा छांव वाली हवादार जगह पर सुखाना बेहतर रहता है। (Photo Source: Unsplash) -
स्टोर करते समय भी बरतें सावधानी
हल्की सी नमी भी ऊनी कपड़ों में फफूंद और बदबू पैदा कर सकती है। इसलिए कपड़ों को पूरी तरह सुखाने के बाद ही स्टोर करें। अलमारी में रखते समय नीम की पत्तियां या नेफ्थलीन बॉल्स डालना फायदेमंद होता है, इससे कीड़े भी नहीं लगते। (Photo Source: Unsplash) -
सही देखभाल से बढ़ेगी उम्र
ऊनी कपड़ों की सही धुलाई, सुखाने और स्टोरेज से न सिर्फ उनका लुक बना रहता है, बल्कि उनकी उम्र भी बढ़ती है। थोड़ी सी सावधानी आपके पसंदीदा सर्दियों के कपड़ों को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रख सकती है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: ठंड के मौसम में बार-बार बीमार पड़ते हैं? आज से खाएं ये इम्युनिटी बूस्टिंग फूड्स, सर्दी-खांसी और वायरल से बचाव का देसी तरीका)