-

आजकल कम उम्र में सफेद बाल होना एक आम समस्या बन गई है। मोबाइल, लैपटॉप, तनाव, अनियमित खानपान, नींद की कमी और पॉल्यूशन—ये सब कारण आपके बालों के नेचुरल कलर को जल्दी फीका कर देते हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
ऐसे में अचानक आईने में सफेद बाल दिख जाए तो चिंता होना स्वाभाविक है। बहुत से लोग तुरंत हेयर डाई का सहारा लेते हैं, लेकिन केमिकल वाली डाई लंबे समय में बालों को कमजोर कर देती है। (Photo Source: Unsplash)
-
इसलिए अब लोग नेचुरल तरीकों की ओर लौट रहे हैं। अच्छी बात यह है कि हमारे आयुर्वेद में कुछ ऐसी जड़ी-बूटियां बताई गई हैं, जो धीरे-धीरे बालों का प्राकृतिक रंग वापस लाने और सफेद होने की प्रक्रिया को रोकने में मदद कर सकती हैं। (Photo Source: Freepik)
-
ये न सिर्फ हेयर कलर को नेचुरली डार्क बनाती हैं, बल्कि बालों को जड़ों से पोषण देकर मजबूत भी करती हैं। यहां जानिए वो 5 असरदार जड़ी-बूटियां जो आपके बालों के नेचुरल कलर को वापस लाने में मदद कर सकती हैं—
(Photo Source: Freepik) -
काली चाय – नेचुरल टैनिन से बाल हों गहरे और चमकदार
काली चाय में मौजूद टैनिन एक प्राकृतिक डाई की तरह काम करता है। यह बालों को गहरा रंग देता है और उन पर नेचुरल शाइन लाता है।
कैसे इस्तेमाल करें: 2–3 टी-बैग या 2 चम्मच काली चाय को पानी में उबालें, ठंडा होने पर इसे बालों पर लगाएं, 20–30 मिनट बाद धो लें। अगर आप हफ्ते में 2–3 बार इसका इस्तेमाल करें, तो धीरे-धीरे बालों में डार्कनेस और ग्लॉस दोनों दिखने लगते हैं। (Photo Source: Pexels) -
मेंहदी – सफेद बालों पर सबसे भरोसेमंद नेचुरल कलर
मेंहदी सदियों से हेयर कलर के रूप में इस्तेमाल होती रही है। यह बालों को ब्राउन से डार्क कॉपर शेड देती है और सफेद बालों को ढकने में काफी असरदार है।
फायदे: बालों को मजबूत बनाती है, रूखापन कम करती है, हेयर फॉल रोकती है, इसे इंडिगो या आंवले के साथ मिलाकर लगाने से परिणाम और बेहतर मिलते हैं। (Photo Source: Pexels) -
आंवला – मेलेनिन बढ़ाए और जड़ों को मजबूत करे
आंवला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट का पावरहाउस है। यह बालों में मेलेनिन उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे बालों का नेचुरल रंग लंबे समय तक बना रहता है।
कैसे इस्तेमाल करें: आंवला तेल हफ्ते में 2–3 बार लगाएं, या आंवला पाउडर को पानी/दही में मिलाकर हेयर मास्क की तरह लगाएं। यह सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करता है और बालों को अंदर से पोषण देता है। (Photo Source: Unsplash) -
सेज – पुराने समय से इस्तेमाल की जाने वाली नैचुरल हेयर डार्कनर
सेज की पत्तियों में ऐसे कम्पाउंड होते हैं जो बालों में मेलेनिन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसे प्राकृतिक हेयर डार्कनर माना जाता है।
कैसे इस्तेमाल करें: एक मुट्ठी सेज की पत्तियां पानी में उबालें, ठंडा करके इस पानी से रोजाना बाल धोएं, कुछ ही दिनों में सफेद बालों का रंग थोड़ा गहरा दिखने लगता है, और बालों की टेक्सचर भी बेहतर होती है। (Photo Source: Unsplash) -
हिबिस्कस – बालों के लिए सुपरफूड, बढ़ाए नेचुरल कलर
गुड़हल (हिबिस्कस) के फूल बालों को पोषण देने के साथ-साथ मेलेनिन बढ़ाने में भी मदद करते हैं। यह सफेद बालों को धीरे-धीरे गहरा बनाने में सहायक है।
कैसे इस्तेमाल करें: फूलों को रातभर पानी में भिगो दें, सुबह इसमें नारियल तेल मिलाकर हल्का गर्म करें, तेल को बालों की जड़ों में मसाज करें। नियमित इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं और उनका नेचुरल कलर वापस लौटने लगता है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: क्या आप भी रात 1 बजे के बाद सोते हैं? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, डीप स्लीप छूटने से बढ़ती हैं समस्याएं)