-
मिक्सर जार हमारी रसोई का एक अहम हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल स्मूदी, मसाले, चटनी और कई तरह के व्यंजन बनाने में होता है। लेकिन अक्सर हम जार की सफाई पर पूरी तरह ध्यान नहीं देते। (Photo Source: Pexels)
-
इससे न केवल जार में दुर्गंध और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, बल्कि इसका जीवनकाल भी कम हो जाता है। आइए जानते हैं मिक्सर जार को साफ रखने के कुछ स्मार्ट और आसान टिप्स। (Photo Source: Pexels)
-
उपयोग के तुरंत बाद धोएं
मिक्सर जार को इस्तेमाल करने के तुरंत बाद धोना सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। जार में यदि सामग्री जम जाए तो उसे हटाना मुश्किल हो जाता है। गर्म पानी से जार को अच्छे से धोएं ताकि सभी अवशेष आसानी से निकल जाएं। (Photo Source: Pexels) -
चिपके हुए अवशेषों के लिए नमक और गर्म पानी
अगर जार में फल, सब्जी या मसाले चिपके हैं, तो उसमें थोड़ा नमक डालकर गर्म पानी से मिक्स करें। यह जार के दाग और अवशेषों को हटाने में बेहद कारगर है। (Photo Source: Pexels) -
ब्लेड की सावधानीपूर्वक सफाई
मिक्सर जार का ब्लेड तेज होता है, इसलिए इसे साफ करते समय हमेशा ब्रश का प्रयोग करें। सीधे हाथ लगाने से चोट लग सकती है। ब्लेड को गर्म पानी और थोड़ा डिटर्जेंट लगाकर ब्रश से अच्छे से साफ करें ताकि जार के कोनों तक पहुंचा जा सके और कटने का खतरा न हो। (Photo Source: Pexels) -
सिरका और बेकिंग सोडा से दाग-मुक्त जार
सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण जार की सतह से जिद्दी दाग और दुर्गंध को हटाने में मदद करता है। जार में यह मिश्रण डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें। इससे जार न सिर्फ साफ होगा बल्कि उसमें बदबू भी नहीं रहेगी। (Photo Source: Pexels) -
जार को उल्टा रखकर सुखाएं
साफ करने के बाद जार को हमेशा उल्टा करके रखें ताकि पानी पूरी तरह से निकल जाए। इससे जार में बदबू नहीं आती और यह पूरी तरह सूख जाता है। (Photo Source: Pexels) -
ढक्कन और रबर गैस्केट की सफाई
हर बार इस्तेमाल के बाद जार के ढक्कन को भी अच्छी तरह से साफ करें। इसके साथ ही समय-समय पर जार के रबर गैस्केट को निकालकर धोना और जांचना जरूरी है। यह जार की सफाई में सबसे अधिक नजरअंदाज किया जाने वाला हिस्सा है, जहां कभी-कभी फफूंदी भी लग सकती है। (Photo Source: Pexels) -
बदबू हटाने के लिए नींबू का रस
अगर जार में किसी भी तरह की बदबू हो गई है, तो उसमें नींबू का रस डालकर हल्का रगड़ें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। नींबू की खटास जार की बदबू को तुरंत दूर कर देती है और जार में नेचुरल खुशबू लाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: फ्रिज में इन सब्जियों को रखने से हो सकता है फूड पॉइजनिंग, जानिए सही स्टोरेज टिप्स)
