-
Celebrities rejecting Big Boss offer: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) में कुछ सेलिब्रिटीज जहां ऑफर आने का इंतजार करते हैं, वही कुछ सेलेब्स शो का ऑफर एक नहीं कई बार ठुकरा चुके हैं। कुछ ने शो में शामिल न होने के पीछे वजह भी बताई है। वहीं कुछ को शो में ऑफर तो मिलता है, लेकिन उनकी फीस इतनी होती है कि शो का बजट ही उन्हें आउट कर देता है। तो चलिए आपको आज उन सेलेब्स के बारे में बताएं जिन्हें बिग बॉस शो का कई बार ऑफर मिला लेकिन अब तक वे शो में नजर नहीं आए।
-
हनी सिंह को एक नहीं कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला है, लेकिन हर बार इस शो के लिए हनी ने ऑफर ठुकरा दिया। हालांकि, इसके पीछे उन्होंने कभी वजह नहीं बताई।( सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के पहले विनर को रास नहीं आई आशिकी, अरमानों से बसाया घर ऐसे था टूटा )
-
टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा ने इस शो का ऑफर ये कहकर ठुकरा दिया कि उन्हें ये काफी चैलेंजिंग लगता है।(‘काम मांगा तो भेज दिया था सेक्स वीडियो’, सलमान खान के शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने डायरेक्टर पर लगाया था आरोप )
-
बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे को भी इस शो का कई बार ऑफर मिल चुका है, लेकिन हर बार पूनम इतनी ज्यादा फीस मांगती हैं कि मेकर्स वापस मुड़ जाते हैं। पूनम ने शो के लिए 3 करोड़ से ज्यादा रुपए की मांग करती हैं।
-
‘ये जवानी है दीवानी’ फेम एवलिन शर्मा को मेकर्स कई बार इस शो का हिस्सा बनने की गुजारिश कर चुके हैं। एवलिन की दिक्कत ये है कि वो लम्बे समय तक एक ही जगह कैद होकर नहीं रह सकती हैं। (सलमान खान का ‘बिग बॉस-15’ में हो रहा बड़ा बदलाव, इस बार 6 महीने शो चलाने की हो रही तैयारी )
-
मुकुल देव को इस शो के मेकर्स हर साल अप्रोच करते हैं और वो हर बार इस शो का हिस्सा बनने से मना कर देते हैं। मुकुल ने तो एक इंटरव्यू में भी कह दिया था कि वो इस शो के मेकर्स से काफी परेशान हैं।(दो बार टूटी थी ‘बिग बॉस’ की इस कंटेस्टेंट की शादी, दूसरे पति को परेशान होकर घर से था निकाला )
-
‘बिग बॉस’ शुरु करने से पहले मेकर्स मिया खलीफा को जरूर फोन मिलाते हैं। मिया ने ट्विटर के जरिए ये बात साफ की थी कि वो इस शो का हिस्सा कभी भी नहीं बनने वाली हैं।(All Photos: Social Media)
