-
जिन टीवी स्टार्स (TV Stars) को आप डेली सोप में बेहतरीन अदाकारी करते हुए देखते हैं, उन्हीं डेली सोप की वजह से इन एक्टर्स को कई तरह की परेशानियां या यूं कहें कि खामियाजा भुगतना पड़ता है। कई एक्टर्स को फिल्में नहीं मिल पाती तो कई को ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया जाता है। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) यह कह चुकी हैं कि टीवी एक्टर जब किसी ऑडिशन के लिए जाते हैं तो उन्हें यह कह कर रिजेक्ट कर दिया जाता है कि वह टीवी पर काम करते हैं। हालांकि ओटीटी ने टीवी एक्टर्स को भी काम दिया है।
-
गौहर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जब मॉडलिंग कर रही थीं तो कई लोगों ने उनसे कहा कि वह फिल्मों में काम पाना चाहती हैं तो बॉलीवुड पार्टीज में जाएं, वहां लोगों से मेलजोल बढ़ाएं नहीं तो फिल्मों में काम नहीं मिलेगा।
-
टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने यह खुलासा किया था कि टीवी एक्ट्रेस होने के चलते उन्हें कई बार अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए रिजेक्ट कर दिया गया। हर बार यह कहा गया कि वह टीवी एक्ट्रेस हैं और कई तरह के रोल कर चुकी हैं।
-
गुरमीत चौधरी ने कई टीवी शो, फिल्मों और ओटीटी पर काम किया है। उनका कहना है कि कोई भी टीवी एक्टर्स को फिल्मों या ओटीटी में कास्ट नहीं करना चाहता है। कारण यह दिया जाता है कि टीवी एक्टर्स को रोजाना लोग टीवी शो में देखते हैं, ऐसे में फिल्मों में देखने के लिए कौन पैसा खर्च करेगा।
-
करण पटेल इस बात को कबूल चुके हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी स्टार्स में भेदभाव किया जाता है। करण के अनुसार कंटेंट और कलाकार के टैलेंट को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ना कि मीडियम को।
-
हाल ही में कान्स 2022 में शामिल होने के बाद हिना खान ने कहा था कि बॉलीवुड सेलेब्स के आगे टीवी एक्टर्स को छोटा समझा जाता है। मीडियम अलग होने के चलते टीवी एक्टर्स को बॉलीवुड सेलेब्स जैसा ट्रीट नहीं किया जाता।
-
करण टेकर भी कई टीवी शो में काम कर चुके हैं। उन्होंने ओटीटी पर भी काम किया है लेकिन उनका कहना है कि ओटीटी पर जाने के लिए उन्होंने काफी मुश्किल से अपनी टीवी एक्टर की इमेज को तोड़ा था। (All Photos: Social Media)