-
शादियों का मौसम नजदीक है। पार्टी में अच्छा दिखने की हर कोई तैयारी करता है। शादी अपनी हो या किसी और की, लोग सूट पहनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसे पहनने के भी कुछ नियम-कादये होते हैं। अगर आपको भी इस बारे में नहीं पता, तो यह खबर आपके काम आ सकती है और सूट के स्टाइल में चार चांद लगा सकती है। सूट में आखिरी वाला बटन हमेशा खुला रखना चाहिए। कभी भी इसे बंद न करें। यह डिजाइन के लिए लिहाज से सूट में दिया जाता है। (फोटोः pexels)
अधिकतर लोग सूट पहने होने के दौरान जब बैठते हैं, तो बटन नहीं खोलते हैं। यह सूट पहनने का गलत तरीका होता है, इसलिए जब भी बैठें सूट के बटन खोल लें। (फोटोः pixabay) -
कपड़ों में कलर कॉम्बिनेशन के बड़े मायने होते हैं। गहरे रंग के सूट पर हल्के रंग का स्क्वायर पॉकेट रखें। जबकि हल्के रंग के सूट पर गाढ़े रंग का स्क्वायर पॉकेट होना चाहिए। (फोटोः pixabay)
-
सूट के साथ कभी भी स्पोर्ट्स घड़ी नहीं पहननी चाहिए। फैशन सेंस की दुनिया में इसे भयंकर गलती माना जाता है। (फोटोः pixabay)
जब भी सूट की बात की जाती है, तो सबसे अहम चीज उसकी फिटिंग होती है। कंधे हों या फिर आस्तीनें, वे आपके शरीर की फिटिंग के हिसाब से होने चाहिए। वे न तो ढीले हों और न ही ज्यादा कसे हुए। (फोटोः pixabay) -
यह गलती अधिकतर लोग करते हैं। सूट के साथ वे जो पैंट या ट्राउजर पहनते हैं, वह ढीली होती है। यह देखने में बेहद खराब लगता है, इसलिए फिटिंग के हिसाब से पैंट पहनें। (फोटोः pixabay)
स्टाइल के चक्कर में कई बार लोग ओवरकोट पहन लेते हैं। लेकिन वे इसकी बारीकियों से वाकिफ नहीं होते। ओवरकोट हर मौके के लिए नहीं होता। आमतौर पर लोग इसे कॉरपोरेट लुक पाने के लिए मीटिंग्स और प्रेजेंटेशंस में पहनते हैं। (फोटोः pixabay) -
टाई की नॉट का आकार अपनी कद-काठी के हिसाब से रखें। भूल कर भी टाई बड़ी या छोटी न बांधें, वर्ना वह आपके सूट और स्टाइल पर पानी फेर देगी। (फोटोः pixabay)
-
टाई को लेकर भी बहुत सारे लोग भ्रमित रहते हैं कि वह कितनी लंबी होनी चाहिए। सही मायने में टाई बेल्ट के बकल तक होनी चाहिए। (फोटोः pixabay)
-
सूट में चार चांद लगाने के लिए अक्सर लोग ढेर सारी एसेसरीज भी कैरी कर लेते हैं। लेकिन वे ये नहीं जानते कि इनसे खराब इंप्रेशन पड़ता है। कोशिश करें कि सूट पर कम से कम एसेसरीज का इस्तेमाल करें। (फोटोः pixabay)
-
सूट पहनते वक्त जूतों के रंग का ख्याल भी रखें। अगर काला या गाढ़े नीले रंग का सूट है, तो काले जूते पहनें। नीला, बीज, कॉफी या अन्य कंट्रास्ट कलर का सूट है, तो उसके साथ भूरे जूते मैच अप किए जा सकते हैं। (फोटो: idealman)
-
मोजे हमेशा ऐसे पहनें, जिससे आपके पैर न नजर आएं। ध्यान रहे कि मोजों का रंग सफेद न हो। वे किसी भी रंग के हो सकते हैं, लेकिन सफेद नहीं। (फोटोः idealman)
-
अगर आपके सूट पर सस्पेंडर्स (पतलून बांधने वाली पट्टियां) लगे हैं, तो फिर आपको बेल्ट बांधने की जरूरत नहीं है। ये अपने आप में बेल्ट का काम करते हैं, जो पैंट को खिसकने नहीं देते। (फोटोः pixabay)
-
शर्ट के कफ्स हाथ से ऊपर नहीं जाने चाहिए। हालांकि, कोट की अस्तीन से वे नजर आने चाहिए, लेकिन हाथों से आगे न निकलें, तो यह आपके लुक के लिए बेहतर होगा। (फोटोः pixabay)
-
दो बटन वाले सूट का ऊपरी बटन और तीन बटन वाले सूट का बीच वाला बटन नाभि के बराबर या उससे नीचे होना चाहिए। यह बात सूट के लुक में काफी अहमियत रखती है। (फोटोः pixabay)
-
एक चीज का और ख्याल रखें कि सूट ज्यादा कसा हुआ न हो। वह कम से कम इतना ढीला हो कि आप बटन बंद होने के बाद अपनी शर्ट की जेब में रखा सामान आसानी से निकाल सकें।
