-
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) भले ही कभी धर्मेंद्र से इस कारण शादी नहीं करना चाहती थीं कि वह पहले से शादीशुदा थे, लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) की खुद के प्रति दीवानगी देख वह उनके साथ शादी को राजी हो गई थीं। हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र इतने हैंडसम थे कि कोई भी उनके प्रति आकर्षित हो सकता था। धर्मेंद्र जब हेमा के प्यार में पड़े थे तो उनकी पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और सनी देओल (Sunny Deol) ने ही सबसे ज्यादा विरोध किया था, लेकिन धर्मेंद्र की दीवानगी कम न हुई। हेमा ने एक इंटरव्य में धर्मेंद्र की दीवानगी का जिक्र किया था। धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा किया था कि हेमा की आंखें भर आई थीं। चलिए जानें वो किस्सा क्या था।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट थी, लेकिन अमिताभ बच्चन और जितेंद्र के साथ भी उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाई थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhay-deol-played-the-ceremony-of-dharmendra-hema-malini-daughters-sunny-deol-did-not-reach/1721971/ ">धर्मेंद्र- हेमा मालिनी की बेटियों की शादी में इस एक्टर ने निभाई थी भाई की रस्म, ऐसे हैं सनी देओल संग ईशा के संबंध </a> )
-
हेमा ने अपनी किताब बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल ने बताया था कि वह जानती थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा है और यही कारण था कि वह उनसे दूर रहा करती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-once-she-warn-dharmendra-son-to-take-divorce-for-dimple-kapadia-know-what-type-of-her-relationship-bonding-with-mil-hema-malini/1754568/">कभी सनी देओल को दे डाली थी तलाक की धमकी, जानिए सौतेली सास हेमा मालिनी संग कैसे हैं धर्मेंद्र की बहू के संबंध </a> )
-
घर वालों के दबाव में जीतेंद्र शादी कर रहे थे तभी बाहर हल्ला शुरू हो गया। धर्मेंद्र संग हेमा के पापा की बकझक हो रही थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-was-suffering-from-hunger-then-mithun-chakraborty-did-this-arrangement-in-the-hotel/1716538/"> भूख से धर्मेंद्र हो गए थे बेहाल, गुस्से में जब पटकने लगे हाथ तो मिथुन चक्रवर्ती ने होटल में किया कुछ ऐसा इंतजाम</a> )
-
हेमा, धर्मेंद्र से बहुत प्यार करती थीं । मद्रास में शादी हो रही थी और वहीं धर्मेंद्र , जीतेंद्र की एयरहोस्टेस गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी के साथ पहुंच गए।
-
धर्मेंद्र के पिता उनसे उलझे रहे और उधर, शोभा अंदर जा कर जीतेंद्र और हेमा की शादी रुकवा दीं। धर्मेंद्र भी तब तक हेमा के पिता को मना कर बस एक बार हेमा से बात करने की इजाजत मांगे।
-
इसके बाद हेमा और धर्मेंद्र को अकेले कमरे में बात करने की इजाज़त दी गई। बाकि लोग कमरे के बाहर खड़े दोनों के बाहर आने का इंतज़ार कर रहे थे। इधर शोभा-जीतेंद्र की बहस चालू थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-mother-taunted-the-actor-and-said-to-son-sometimes-drink-a-little/1721537/ "> धर्मेन्द्र की मां ने जब प्यार से कसा था एक्टर पर ताना, कहा था- बेटा कभी-कभी थोड़ी पी लिया करो </a> )
-
जब दोनों कमरे से बाहर आए तो हेमा ने साफ कह दिया कि वह शादी नहीं करेंगी। इस तरह धर्मेंद्र ने चालाकी से शोभा को अंदर भेज कर शादी रुकवा दी थी।(All Photos: Social Media)
