-

हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की जोड़ी रील लाइफ से रियल लाइफ में भी बन गई, लेकिन एक समय ऐसा था जब हेमा ने अपने लिए किसी और को ही पति के रूप में चुना था। वह धर्मेंद्र से पहले उनसे ही शादी करना चाहती थीं, लेकिन धर्मेंद्र को देखकर उनकी ये इच्छा जानिए कैसे बदल गई थी।
-
हेमा मालिनी ने लगातार कई फिल्में धर्मेंद्र के साथ की थीं और उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही थीं।( हेमा मालिनी के नाम आए एक खत को देखकर जब स्कूल के प्रिंसिपल चढ़ गया था पारा, धर्मेंद्र की पत्नी को पड़ी थी खूब डांट )
-
धर्मेंद्र के साथ हेमा की जोड़ी उन दिनों पर्दे पर सुपरहिट हो गई थी।
-
धर्मेंद्र के साथ काम करते हुए हेमा को सनी देओल के पिता की कई क्वालिटीज बेहद अच्छी लगती थीं।( हेमा मालिनी ने जब कर दिया था ये ऐलान-धर्मेंद्र के साथ नहीं करेंगी अब किसी भी फिल्म में काम )
-
हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह धर्मेद्र जैसे ही किसी इंसान से शादी करना चाहती थीं, क्योंकि धर्मेंद्र उन्हें परफेक्ट मैन लगते थे।
-
हेमा की दोस्त ने टीवी शो जीना इसी का नाम में बताया था हेमा पहले किसी और से शादी करना चाहती थीं। (सनी देओल खूब देते हैं सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियों को गिफ्ट्स, ईशा देओल ने गिनाई थीं उपहारों की लिस्ट )
-
हेमा जब स्कूल में थीं तो अपनी दोस्त के साथ तय किया था कि जब वह बड़ी होंगी तो भगवान श्रीकृष्ण से शादी करेंगी।(All Photos: Social Media)