-
बीजेपी नेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने धर्मेंद्र (Dharmendra) के के बेटों के व्यवहार पर पहली बार अपने दिल की बात एक इंटरव्यू में बताई थी। हेमा ने अपने सौतेले बेटों सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर क्या कुछ कहा था, आइए जानें।
-
हेमा मालिनी से जब भी धर्मेंद्र के बेटों से उनके संबंध पर बात की जाती थी, तो वह जवाब में सिर्फ इतना कहती थीं कि उनके संबंध बहुत अच्छे हैं।
-
हेमा ने पहली बार एक इंटरव्यू में सनी देओल और बॉबी देओल पर खुलकर बात की थी।
-
हेमा ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में बताया था कि सनी देओल और बॉबी एक-दूसरे से बिलकुल अलग हैं।
-
हेमा के साथ उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना भी इस इंटरव्यू में साथ थीं और उन दोनों ने भी यह बताया कि उनके दोनों भाई का नेचर बिलकुल अलग है।
-
हेमा मालिनी ने सनी देओल के लिए कहा था कि वह धरमजी के कॉपी है। उनका व्यवहार, बात करने का तरीका और गंभीरता सब कुछ उनके पिता की तरह ही है।
-
हेमा ने बताया कि बॉबी अलग है। बॉबी क्योंकि बहुत यंग था, इसलिए उसमें चंचलता ज्यादा थी।
-
हेमा और ईशा ने बताया था कि बॉबी सनी से अलग है, क्योंकि वह बहुत ओपन और नए जमाने के लड़कों की तरह है।
-
हेमा का कहना था कि बॉबी और सनी दोनों ही बहुत स्वीट लड़के हैं।
-
बता दें, कि सनी ही वह शख्स थे जो पहली बार हेमा की बेटियों को अपने घर लेकर गए थे। जबकि हेमा आज तक धर्मेंद्र के घर नहीं जा सकी हैं।(All Photos: Social Media)