-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के सौतेले बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) कभी चार साल तक न केवल बेहद परेशान थे, बल्कि वह तनाग्रस्त भी हो गए थे। सनी देओल (Sunny Deol) ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि परिवार में जब कोई इस तरह से दुखी होता है तो उसका असर पूरे परिवार पर होता है। बॉबी देओल ने भी अपने इस दर्द पर खुलकर बात की थी। आइए जानें कि आखिर क्या वजह थी कि देओल परिवार का ये भाई और बेटा डिप्रेशन जैसी स्थिति में आ गया था।
-
बॉबी देओल तो आज भी अपनी कसम पर कायम हैं, लेकिन सनी देओल को हेमा मालिनी से बात करनी पड़ गई थी। असल में हेमा की एक फिल्म में डिंपल कपाड़िया काम कर रही थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-to-bobby-deol-wife-tanya-deol-know-all-about-bonding-between-hema-malini-step-son-wife-and-dharmednra-daughter-in-laws/1620508/ ">सनी देओल की पत्नी राइटर तो बॉबी की बिजनेसवूमन, जानिए कैसे हैं धर्मेंद्र की दोनों बहुओं में संबंध </a> )
-
धर्मेंद्र ने शादी तो कर ली थी, लेकिन हेमा मालिनी को कभी उनके बच्चों या पत्नी ने स्वीकार नहीं किया। यही कारण था कि आज तक हेमा धर्मेंद्र के घर नहीं जा सकी हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-to-bobby-deol-wife-tanya-deol-know-all-about-bonding-between-hema-malini-step-son-wife-and-dharmednra-daughter-in-laws/1620508/ ">सनी देओल की पत्नी राइटर तो बॉबी की बिजनेसवूमन, जानिए कैसे हैं धर्मेंद्र की दोनों बहुओं में संबंध </a> )
-
हालांकि, बॉबी की माने तो वह डिप्रेशन के शिकार नहीं थे लेकिन वह एक अच्छी स्थिति में नहीं थे। इसे डिप्रेशन का नाम दे दिया गया।
-
धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की थी तब सनी देओल की उम्र 24 साल थी और बॉबी करीब 11 साल के थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-actress-neelam-once-booby-deol-want-to-make-dimple-kapadia-actress-hema-malini-and-dharmendra-daughter-in-law/1628982/">सनी देओल की एक्ट्रेस ने तलाक के बाद की थी दूसरी शादी, कभी धर्मेंद्र की बहू बनाना चाहते थे बॉबी</a> )
-
-
बता दें कि धर्मेंद्र और सनी भी बॉबी की इस हालात से बेहद दुखी थे और बाद में विजेता प्रोडक्शन के तहत फिल्म पोस्ट बॉयज बनाई गई और बॉबी इसमें कम बैक किए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-does-not-want-to-see-sunny-deol-in-his-biopic-told-salman-khan-his-true-copy/1749606/ "> सनी देओल में धर्मेंद्र को खुद की छवि नहीं आती नजर, ही-मैन ने जब बताई थी मन की बात </a> )
-
बॉबी अब कई बेससीरीज में भी काम कर रहे है। बॉबी का कहना है वह दौर गुजार गया और अब वह उबर कर उस दौर से बाहर आ चुके हैं। All Photos: Social Media)