-
धर्मेंद्र बॉलीवुड में लंबे समय तक राज किए हैं। उसके बाद उनके बेटे सनी देओल-बॉबी देओल ने भी करियर बनाया। अब सनी के बेटे करण देओल भी डेब्यू कर चुके हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bobby-deol-had-taken-an-oath-in-the-name-of-step-mother-hema-sunny-deol-was-forced-to-break-promise/1758623/ ">सौतेली मां हेमा मालिनी के नाम पर ली थी धर्मेंद्र के बेटों ने कसम, बॉबी देओल रहे निभा, लेकिन सनी देओल की मजबूरी में गई थी टूट </a> )
-
करण अपने पापा सनी और दादा धर्मेंद्र के साथ फिल्म का खूब प्रमोशन किए थे और इस दौरान वह अपनी फैमेली से जुड़े कई राज भी शेयर किए थे।
-
-
धर्मेंद्र के बारे में सनी ने बताया था कि उनके दादाजी उन्हें घर में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और वह बहुत ही इमोशनल हैं।
-
करण ने बताया था कि उनके सीनियर्स उन्हें उनके पापा सनी की कॉपी करने और उनके जैसा न होने पाने के लिए टीज करते रहते थे। (All Photos: Social Media)
-
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि उन्हें ऐसे संवाद बोलने से हिचकिचाहट होती है, जिसे सुनकर लोग वाह-वाह करने लगते हैं। सनी ने कहा था कि ऐसे डायलॉग्स उन्हें इर्रिटेट करते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dharmendra-son-sunny-deol-had-beaten-up-bobby-deol/1746112/ "> सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े </a> )
-
बता दें कि करण की फिल्म 'पल पल दिल के पास' की शूटिंग -4 डिग्री में शूट हुई थी और शूटिंग में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। (all Photos: Social Media)
