-
बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) ही हेमा मालिनी (Hema Malini) को बॉलीवुड में लाए थे। हेमा अपनी पहली ही फिल्म ‘सपनों का सौदागर’से हिट हो गई थीं। हेमा की खूबसूरती और एक्टिंग को देखते हुए राज कपूर ने उन्हें एक और फिल्म में लेने की ठान ली थी। हेमा भी तैयार थीं और स्क्रीनिंग के लिए वह स्टूडियो भी पहुंच गई थीं, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वह चुपके से स्टूडियो से भाग गईं। बाद में हेमा के रोल के लिए जीनत अमान (Zeenat Aman) को मौका दिया गया था और वह फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थीं। तो चलिए जानें कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि हेमा स्टूडियो से भाग निकली थीं।
-
साल 1974 में राज कपूर ने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ बनाने की जब सोचे तो शशि कपूर के अपोजिट उन्होंने हेमा मालिनी को लेने का मन बनाया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/heman-dream-girl-love-story-when-dharmendra-pushed-by-hema-malini-father/1733187/ "> धर्मेंद्र को हेमा मालिनी के पिता ने मारा था धक्का, ही-मैन ने तब निकाली थी ड्रीमगर्ल से मिलने की ऐसी तरकीब </a> )
-
हेमा भी राज कपूर के साथ फिल्म करने को बहुत उत्साहित थीं। हेमा ने भी राज के ऑफर को तुरंत मान लिया।
-
हेमा ने कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम न करने का यही एक फैसला था उनका। उन्होंने बताया था कि यदि उन्हें सेंटर रोल मिले तो वह अब भी फिल्मों में का कर सकती हैं, लेकिन किसी अपने हमउम्र हीरो की मां नहीं बनेंगी। (All Photos: Social Media)
-
हेमा ने जब अपने किरदार की ड्रेस देखी और और फिल्म में एक बोल्ड सीन के बारे में जाना तो उनकी सांस ही थमने लगी। हेमा बिलकुल नई थीं और बोल्ड सीन देना उनके लिए मुमकिन नहीं था।
-
जब हेमा की सारी कोशिश नाकाम हुईं तो वह तपती धूप में नंगे पांव ही डांस करने लगीं, लेकिन पत्थरों की गर्मी से उनके पैर के तवले पर फफोले निकल आए थे। हेमा ने बताया था कि इस गाने की शूटिंग करीब 15-20 दिन में पूरी हुई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-half-sister-esha-deol-was-in-depression-after-delivery-dharmendra-hema-malini-were-shocked/1750730/"> प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका </a> )
-
राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता की एक बहुत अजीब आदत थी। वह कभी बिस्तर पर नहीं सोते थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/raj-kapoor-rk-studio-see-how-was-kareena-kapoor-karisma-kapoor-rishi-kapoor-and-bollywood-dream-palace/1736385/ ">देखिए कैसा था अंदर से बॉलीवुड के सपनों का महल ‘आरके स्टूडियो’, कभी बसती थी जहां राज कपूर की आत्मा </a> )
-
राज कपूर के समझ गए थे कि हेमा को ये बोल्ड किरदार नहीं करना था। बाद में उन्होंने इस रोल के लिए जीनत अमान को चुन लिया था। (All Photos: Social Media)
