-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dhrmendra) ने जब ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Mlini) से शादी की तो वह पहले से शादीशुदा थे। शादी के बाद भी धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ ज्यादा रहे और कभी भी हेमा ने उन्हें अपने पहले परिवार या पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से अलग करने की कोशिश नहीं की। हेमा ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में बताया था कि धर्मेंद्र को वह कभी भी पहली पत्नी से दूर नहीं कीं, क्योंकि इसके पीछे एक खास वजह थी। साथ ही अपने और धर्मेंद्र के बीच की बॉडिंग के बारे में भी बताया था। तो चलिए आपको भी बताएं कि हेमा ने किस वजह से धर्मेंद्र को कभी अपनी ओर नहीं खींचा।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बीच हमेशा से रिश्ता गहरा रहा है, लेकिन धर्मेंद्र शादीशुदा थे इसलिए वह अपने पहले परिवार की जिम्मेदारी भी निभाते रहे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-actress-parveen-babi-fell-in-love-thrice-but-could-not-find-true-life-partner/1763419/ "> तीन बार प्यार में पड़कर भी अधूरी रही थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की प्रेम कहानी, नहीं मिला सच्चा जीवनसाथी </a> )
-
हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के साथ एक टॉक शो में धर्मेंद्र संग अपने रिश्ते की गहराई पर बात की थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-did-the-shooting-of-the-film-satte-pe-satta-during-pregnancy-baby-bump-was-hidden/1749411/ ">प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग, ऐसे छुपाया गया था था बेबी बंप </a> )
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र से वह बहुत प्रभावित थीं। वह चाहती थीं कि उनकी शादी धर्मेंद्र जैसे ही लड़के हो , लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि वह धर्मेंद्र से ही शादी कर लेंगी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/neha-kakkar-karan-mehta-shweta-tiwari-and-these-celebrities-were-shaken-by-the-pain-of-breakup/1753419/ ">इन सेलेब्रिटीज का ब्रेकअप था बेहद दर्दनाक, मारपीट और ताने ने तबाह कर दी थी खुशहाल जिंदगी </a> )
-
हेमा ने बताया था कि वह जानती थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं और वह उनके घर को तोड़ना नहीं चाहती थीं लेकिन अपने प्यार के आगे वह मजबूर हो गई थीं।
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र ज्यादातर समय अपने पहले परिवार के साथ रहते थे, बावजूद इसके हेमा ने कभी धर्मेंद्र को पहले परिवार से दूर कर अपने पास रहने को जिद नहीं किया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-getting-role-of-amitabh-bachchan-jitendra-mother-hema-malini-quit-films-double-attitude-of-the-industry/1762162/ "> तो इस कारण हेमा मालिनी ने फिल्में नहीं करने का ले लिया था फैसला, इंडस्ट्री के दोहरे रवैये से हुई थीं दुखी </a> )
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि वह धर्मेंद्र से प्यार करती थीं। इसलिए नहीं चाहती थीं कि वह जिससे प्यार करती हैं उसे मजबूर, दुखी या असमंजस की स्थिति में नहीं डाला जाए। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ban-was-imposed-on-hema-malini-after-marrying-dharmendra-hope-of-meeting-brother-in-law-was-left-incomplete/1761330/ ">धर्मेंद्र से शादी करते ही हेमा मालिनी पर लग गई थी ये पाबंदी, देवर से मिलने की आस भी रह गई थी अधूरी</a> )
-
हेमा ने बताया कि वह प्यार में देना सीखी हैं और यही कारण है कि धर्मेंद्र ने अपने दोनों घरों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। (All Photos: Social Media)
