-
कपिल शर्मा के साथ बात करते हुए हेमा ने अपने और धर्मेंद्र से जुड़े कई किस्से बताए थे। हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र फूडी हैं और उन्हें साउथ इंडियन खाना पसंद नहीं आता था।
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र जब भी उनके साथ रहते थे तो वह खुद को उनकी तरह ही ढाल लेते थे।
-
हेमा ने बताया था कि इडली-दोसा सांभार वह खाते थे लेकिन उन्हें पता था कि धर्मेंद्र को ये पंसद नहीं था।
-
हेमा ने कपिल को बताया कि धर्मेंद्र को खुश करने के लिए उन्होंने कभी कुकिंग नहीं की।
-
ड्रीमगर्ल ने बताया था कि धर्मेंद्र की पसंद का खाना उन्होंने कभी नहीं बनाया क्योंकि उनके पास वक्त ही नहीं होता था।
-
हेमा ने कहा था कि धर्मेंद्र और वह दोनों ही बेहद बिजी रहा करते थे। धर्मेंद्र भी जानते थे कि उनके पास वक्त नहीं रहता।
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र ने कभी इस चीज की शिकायत भी नहीं की। Photos: Social Media