-
Dharmendra and Prakash Jha : बॉलीवुड में एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को ‘हीमैन’ (He-man) का नाम राज कपूर (Raj Kapoor) ने दिया था। धर्मेंद्र अपने जमाने में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं, लेकिन एक फिल्म में काम न कर पाने का अफसोस एक्टर को हमेशा रहा। धर्मेंद्र ने वैसे तो कई हिरोइनों के साथ काम किया था, लेकिन उनकी जोड़ी उनकी वाइफ हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ ज्यादा पसंद की गई थी। अपने विशेष डॉयलाग्स और स्टाइल के लिए आज भी धर्मेंद्र जाने जाते हैं। धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यदि उन्हें फिल्म की कहानी अच्छी लगती थी और उनके पास समय होता था तो वह कभी किसी फिल्म के लिए ना नहीं करते थे, लेकिन एक फिल्म केवल अपनी बहन की कसम निभाने के लिए उन्हें छोड़नी पड़ी थी।
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी चचेरी बहन भी फिल्में बनाती थीं और एक बार डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ उनकी अनबन हो गई थी।
-
धर्मेंद्र ने टीवी शो आपकी अदालत में बताया था कि उनकी बहन एक फिल्म प्रकाश झा के साथ बनाना चाहती थीं, लेकिन प्रकाश झा ने फिल्म बनाने से मना कर दिया था।
-
धर्मेंद्र की बहन को ये बात इतनी बुरी लगी थी कि उन्होंने धर्मेंद्र को कई तरह की कसम दे दी थी। उनकी बहन का कहना था कि वह कभी भी प्रकाश झा की फिल्म में काम नहीं करेंगे।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि उस वक्त उन्होंने सलीम खान से जंजीर फिल्म 17 हजार में खरीदी थी और इस पर फिल्म बनाना चाहते थे।
-
जंजीर फिल्म प्रकाश झा को बहुत पसंद थी और उन्होंने विशेष आग्रह पर धर्मेंद्र से ये फिल्म खरीद ली थी। अब धर्मेंद्र अपनी कसम निभाने के चक्कर में जंजीर में काम नहीं कर सके थे।
-
धर्मेंद्र बताते हैं कि प्रकाश झा ने उनके साथ काम करने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन वे अपनी बहन की कसम को नहीं तोड़ पाएं।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि ये फिल्म बाद में अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई और इस फिल्म से ही अमिताभ को पहचान भी मिली।
-
धर्मेंद्र का यह भी कहना था कि कई हिट में ये एक और हिट फिल्म शामिल होती भी तो क्या होता, लेकिन फिल्म न करने का अफसोस तो उन्हें होता ही है।
-
बता दें कि जंजीर फिल्म में पहले धर्मेंद्र शत्रुघ्न सिन्हा को लेना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने पलटी खाई और ये फिल्म अमिताभ के खाते में आ गई थी।(All Photos : Social Media)
-