-
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) भले ही कभी धर्मेंद्र से इस कारण शादी नहीं करना चाहती थीं कि वह पहले से शादीशुदा थे, लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) की खुद के प्रति दीवानगी देख वह उनके साथ शादी को राजी हो गई थीं। हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र इतने हैंडसम थे कि कोई भी उनके प्रति आकर्षित हो सकता था। धर्मेंद्र जब हेमा के प्यार में पड़े थे तो उनकी पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और सनी देओल (Sunny Deol) ने ही सबसे ज्यादा विरोध किया था, लेकिन धर्मेंद्र की दीवानगी कम न हुई। हेमा ने एक इंटरव्य में धर्मेंद्र की दीवानगी का जिक्र किया था। धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा किया था कि हेमा की आंखें भर आई थीं। चलिए जानें वो किस्सा क्या था।
-
-
धर्मेंद्र हेमा मालिनी से मिलने और उनके साथ वक्त गुजारना चाहते थे, लेकिन सेट पर कभी हेमा की मां तो कभी चाची या पापा रहते थे।
-
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि हेमा उनकी लीगल पत्नी न हों, इसके लिए दोनों ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-dharmendra-love-story-heman-had-reached-nashik-from-bangalore-after-driving-24-hours-to-meet-dreamgirl/1755932/ "> हेमा मालिनी से मिलने 24 घंटे गाड़ी चलाकर बैंगलोर से नासिक पहुंचे थे धर्मेंद्र, फिर कहा था कुछ ऐसा कि ड्रीमगर्ल की भर आई आंखें </a> )
-
-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के अफेयर एक समय सुखिर्यों में था और ये सुर्खियां हेमा के माता-पिता के लिए सिर दर्द बन गई थी। हेमा जब भी शूटिंग करती थीं तब उनकी मां जया चक्रवर्ती उनके साथ होती थीं। लेकिन जब अफेयर की खबरें ज्यादा ही बढ़ने लगी तो हेमा के पिता ब्राह्ममुहूर्त्त में श्री चक्रवर्त्ती ने ड्रीमगर्ल के साथ शूटिंग पर रहने की ठान ली। हेमा के माता-पिता दोनों ही हेमा और धर्मेंद्र की करीबी पसंद नहीं करते थे। हेमा के माता-पिता जीतेंद्र की शादी उनसे कराना चाहते थे, लेकिन हेमा धर्मेंद्र के लिए दीवानी थीं। तो क्या हेमा के पिता जिंदा होते तो हेमा धर्मेंद्र से निकाह नहीं कर पाती? आइए जानें।
-
हेमा ने बताया था कि अगले दिन वह धर्मेंद्र केा नासिक में देख हैरान रह गईं। वह 24 घंटे लगातार गाड़ी चलाकर नासिक तक चले आए थे, सिर्फ उन्हें देखने के लिए।
-
हेमा मालिनी ने अपनी किताब बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में इस बात का जिक्र किया है कि उनके पिता किसी भी कीमत पर उनकी शादी को राजी नहीं थे, लेकिन इसी बीच एक हादसे में उनकी मौत हो गई।
-
हेमा ने बताया कि यह बातें सुनकर की वह खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों डबडबा गई थीं। (All Photos: Social Media)
