-
Bollywood actresse Who Do not Have Kids: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने शादीशुदा और बाल-बच्चों वालों मर्दों से शादी की, लेकिन अपनी दूसरी शादी से वह बच्चे पैदा नहीं कर सकीं। शादीशुदा होकर उन्हें अपने प्यार की निशानी नहीं मिल सकी। आइए बताएं कि ऐसी कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस हैं, जो शादी के बाद मां बनने का सुख नहीं उठा सकीं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्धीन से साल 1996 में शादी की थी। अजहर से संगीता की दूसरी शादी थी। इससे पहले अजहर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और उनके उनसे बच्चे भी थे। अजहर और संगीता शादी के 13 साल तक साथ रहे, लेकिन उनका अपना कोई बच्चा नहीं हुआ।(बिन ब्याही मां बनी संजय दत्त की इस एक्ट्रेस को शादी पर नहीं भरोसा, बालिग होने से पहले ही कर ली थी शादी, फिर लिया तलाक )
-
जानी-मानी एक्ट्रेस शबाना आजमी, जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी बनी थीं। दोनों ने साल 1984 में शादी की थी। जावेद के पहले से दो बच्चे थे, लेकिन दूसरी शादी में जावेद का शबाना आजमी के साथ कोई बच्चा नहीं है।
-
हेलेन ने भी सलीम खान से दूसरी शादी की थी। सलीम और हेलन दोनों ही पहले से शादीशुदा थे। हेलन ने पहले पति को तालक देने के बाद सलीम की दूसरी पत्नी बनीं, लेकिन उन्हें भी संतान का सुख नहीं मिला। हालांकि उन्होंने एक बेटी अर्पिता को गोद जरूर लिया था। (लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी )
-
वेटरन एक्ट्रेस मधुबाला एक समय दिलीप कुमार के प्यार में थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता बन नहीं पाया और बाद में मधुबाला ने हिंदू एक्टर और सिंगर किशोर कुमार की दूसरी पत्नी बनी थीं। हालांकि, 23 फ़रवरी 1969 मे महज 36 साल में उनकी मौत हो गई थी। (All Photos: Social Media)
-
परवीन दोसांज ने एक्टर कबीर बेदी शादी की है। परवीन, कबीर की चौथी पत्नी हैं, लेकिन शादी के बाद उन्हें मां बनने का सुख अब तक नहीं मिल सका है। बता दें कि 70 साल की उम्र में कबीर ने परवीन से शादी की थी।(All Phtos: Social Media)