
कॅामेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) लोगों को हंसाते हुए ही नजर आती हैं, लेकिन हाल ही में वह बेहद दुखी और रोते हुए सबके सामने नजर आईं। उनका ये दर्द किसी शो का प्रमोशन नहीं बल्कि सच्चा दर्द है। हाल ही में उन्होंने डांस दीवाने (Dance Deewane) के सेट पर एक्टर सोनू सूद के सामने अपना ये दर्द बयां किया है। भारती ने का ये दर्द सुनकर सोनू सूद (Sonu Sood) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी इमोशनल हो गए थे। क्या है भारती सिंह का ये दर्द आइए आपको भी बताएं। -
भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी की है और उनकी शादी को तीन साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन भारती इन दिनों बेहद इमोशनल और दर्द से भरी नजर आ रही है। इसका कारण उन्होंने खुद बताया है।
-
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर बेहद इमोशनल हो कर सोनू सूद से कोरोना संक्रमण के डर पर बात की। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण वह मां बनने से डर रही हैं।
-
कलर्स चैलन पर के डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर भारती खुद को फूट-फूट कर रोने से रोक नहीं पाईं और बताया कि वह अब मां कयों नहीं बनना चाहतीं।
-
बता दें कि पेनडेमिक के इस दौर में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की है। लॉकडाउन में कई मजदूरों और लोगों को उनके घर पहुंचाने से लेकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने तक, सोनू सूद ने अपने फाउंडेशन के जरिए लोगों की खूब मदद की है।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bharti-singh-in-jail-the-kapil-sharma-show-brand-promotion-fee-income-salary-networth-wiki-bio/1577129/"> कपड़ों से कॉस्मेटिक्स तक, सोशल मीडिया में ब्रांड प्रमोशन से ही करोड़ों कमा लेती हैं भारती सिंह</a> )
-
ऐसे में डांस दीवाने के एपिसोड में कई डांस परफॉर्मेंस में कोरोना और उससे जुड़ी दर्दनाक कहानियों को दिखाया गया था। एक डांस परफॉर्मेंस के जरिए बताया गया कि कैसे सबसे कम उम्र की 2 महीने के बच्चे को कोरोना हुआ और उसे बचाया नहीं जा सका।
-
इस परफॉर्मेंस के बाद भारती काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपनी मां को कोरोनो होने और उस समय उनकी हालत कैसी थी, इस बात का अनुभव साझा किया था। ( <a href https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bharti-singh-style-gowns-looking-gorgeous-during-a-fashion-show-see-pics/823069/"> मॉडल बन रैंप पर उतरीं भारती सिंह, कॉमेडियन का ऐसा लुक देख फैंस हुए हैरान</a> )

भारती ने बताया था कि उनकी मां का फोन आता था कि सामने वाले अंकल नहीं रहे। कभी कोई बुरी खबर आ जाती थी। इससे वह डरने लगी थी कहीं उन्हें भी ऐसे फोन न आने लगें। कोरोना ने अंदर से उन्हें तोड़ दिया है। -
भारती स्टेज पर काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने ककहा कि उन्हें पता भी नहीं था कि इतने छोटे-छोटे बच्चों को भी कोरोना हो रहा है। भारती ने आगे कहा, 'सोनू भाई हम पिछले कुछ समय से बेबी प्लान करने का सोच रहे हैं, लेकिन ऐसी चीजें सोचकर और ऐसी बीमारी सोचकर मन ही नहीं करता की हम प्लान करें।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/bharti-singh-and-haarsh-limbachiyaa-are-enjoying-their-honeymoon-in-europe/546981/ "> भारती सिंह पति हर्ष संग यूरोप में मना रही हैं हनीमून, देखें तस्वीरें </a> )
-
भारती ने कहा कि वह ऐसे रोना नहीं चाहती। वह बहुत स्ट्रांग हैं, सबको हंसाती हैं, लेकिन इतनी स्ट्रांग नहीं कि बच्चे को खोने का दर्द झेल सकूं। भारती ने कहा की यह सब देख उनकी हिम्मत ही नहीं होती की हर्ष से बेबी प्लान के बारे में बात करें। (All Photos: Social Media)