-
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने पल में हल कर डाला है
शुभ जन्माष्टमी! -
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को,
हम सब का प्रणाम
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं -
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया।
फुलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी।
और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी। -
नन्द के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
शुभ जन्माष्टमी। -
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा। -
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। -
मक्खन का कटोरा, फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास, मैया का प्यार और दुलार,
मुबारकर हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार! -
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं! -
मेरी प्रार्थना है कि भगवान कृष्ण की बांसुरी
आपके जीवन में हमेशा प्यार का संगीत घोलती रहे।
आप सबको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। -
माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं! -
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं! -
मेरे प्यारे ठाकुर नंद के लाल,
बुराई से करना सदा रक्षा हमारी,
ऐसे ही करते रहना हमारे दुखों का तुम संहार।
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई। -
मेरे कान्हा बस ऐसे ही थोड़ा प्यार मुझे देते रहना,
अपे चरणों में मुझकों बैठाए रखना।
जय श्री कृष्ण। हैप्पी जन्माष्टमी। -
चंदन की खुशबू, रेशम का हार,
मंगलमय हो आपका
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की त्योहार। -
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
(यह भी पढ़ें: Easy and New Krishna Janmashtami Mehndi Designs 2024: पार्लर जाकर नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, जन्माष्टमी पर लगानी है मेहंदी तो यहां से लें आइडिया, आसानी से खुद घर पर ही लगा लेंगी ये डिजाइन)
