-
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे -
दिल का रिश्ता है दोस्ती,
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालों को मिलते हैं सच्चे दोस्त,
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहां नहीं होता। -
सच्चा दोस्त वो होता है
जो तब भी हमारा साथ देता है
जब सब साथ छोड़ देते हैं। -
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रुठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है। -
बिना पंख के उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है। -
दोस्तों की दोस्ती में कबी कोई रुल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है। -
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
यार वजह होती तो व्यापार होता। -
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा,
न जाने कौन दोस्त कहां होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
हैप्पी फ्रेंड्शिप डे! -
तेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिंदगी में खुशियों की जितनी जिंदगानी है। -
जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में,
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त! -
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में,
और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया है,
कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!! -
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा। -
दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है,
दोस्त दिल के सबसे करीब होता है।
सच्चा दोस्त मिलना आसान नहीं होता,
मिल जाए तो जीवन भर साथ देता है। -
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है। -
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते हैं दामन इसका
समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कु करीब होती है।
(यह भी पढ़ें: इस फ्रेंडशिप डे फिर मिल बैठें वही पुराने यार, दिल्ली के इन 7 ठिकानों पर!)
