-
Suriya Wins National Award: 22 जुलाई को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) से कई कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसमें साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) ने बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता। यह अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ (Soorarai Pottru) के लिए मिला। आज सूर्या का जन्मदिन (Suriya Birthday) भी है और वह 47 साल के हो गए हैं। सूर्या के साथ-साथ बेस्ट एक्टर के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है। अजय को फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) के लिए इस खिताब से नवाजा गया है।
-
सूर्या के फैंस और सूर्या नेशनल अवॉर्ड को अपने जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा मान रहे हैं। इसके लिए सूर्या ने सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद भी किया है।
-
सूर्या भले ही आज साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल हों लेकिन एक वक्त पर वह कपड़ा फैक्ट्री में काम किया करते थे।
-
सूर्या ने 1997 में फिल्म नेररुक्कू नेर से डेब्यू किया था लेकिन उससे पहले वह एक कपड़ा फैक्ट्री में नौकरी करते थे। (यह भी पढ़ें: नयनतारा से महेश बाबू तक, साउथ के इन स्टार्स ने हिट फिल्मों से की थी इंडस्ट्री में एंट्री)
-
सूर्या के पिता शिवकुमार भी तमिल इंडस्ट्री के बडे स्टार रहे हैं लेकिन कपड़ा फैक्ट्री में उन्होंने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया था।
-
हालांकि एक दिन फैक्ट्री के मालिक को यह पता चल गया था कि सूर्या साउथ एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं। (यह भी पढ़ें: IMDb ने जारी की 2022 की अब तक की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट, लगातार फ्लॉप के बावजूद 6 फिल्में बॉलीवुड की)
-
इसके बाद सूर्या ने खुद यह नौकरी छोड़ दी थी और फिल्मों की तरफ रुख किया था। सूर्या की पहली फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।