-
सिद्धार्थ और शहनाज गिल की पहली मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी। इस शो से दोनों की जोड़ी हिट हुई थी और इनका नाम सिडनाज पड़ गया था। शो खत्म होने के बाद भी शहनाज सिद्धार्थ के साथ थीं और कपल ने अपने प्यार का इजजार भी कर दिया था।
-
सिद्धार्थ के साथ शहनाज ने कई एलबम भी रिलीज किए थे और सिद्धार्थ के जन्म दिन पर उनका गाया पहला रैप भी रिलीज होने की सूचना थी।
-
सिद्धार्थ को इस दुनिया से गए हुए तीन महीने से ज्यादा समय हो गया, लेकिन उनके फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं। यही कारण है कि सिडनाज का एक थ्रोबैक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
-
ये वीडियाे बिग बॉस के घर का है जब सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा था कि, ‘तू मेरे लिए सिगरेट जैसी है. मुझे पता है ये मुझे अंदर से बर्बाद कर रही है लेकिन फिर भी मैं इसे पिता हूं’।
-
सिद्धार्थ ने घर से बाहर आकर एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शहनाज को क्यों सिगरेट कहा था।
-
सिद्धार्थ का कहना था कि शहनाज उनसे बिग बॉस के घर के अंदर लड़ते रहती थी। पूरे वक्त उन्हें उसे मनाना पड़ता था और शहनाज के रूठने से उनका भी मूड ऑफ हो जाता था।
-
सिद्धार्थ का कहना था कि बिग बॉस के घर में शहनाज ही थी जो उनके साथ सबसे ज्यादा अटैच थी। वह उनके लिए जरूरी थी, लेकिन वही उन्हें दुख भी देती थी। इसलिए उन्होंने अपनी सिगरेट से उसकी तुलना की थी।
-
बता दें कि सिद्धार्था की हार्ट अटैक से जब मौत हुई थी तो शहनाज भी साथ थीं और लंबे समय तक वह इस हादसे से बाहर नहीं आ सकी थीं।
-
Photos: Social Media
